बाप रे इतनी महंगाई, पाकिस्तान में आलू-प्याज का दाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप
भारत और पाकिस्तान में महंगाई का बहुत अंतर है. दोनों देशों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है. भारत आर्थिक रूप से तेजी से प्रगति कर रहा है, वहीं पाकिस्तान महंगाई और बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है.

भारत और पाकिस्तान दोनों ने स्वतंत्रता प्राप्त की, लेकिन आज उनकी आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है. जहां भारत आर्थिक रूप से तेजी से प्रगति कर रहा है, वहीं पाकिस्तान महंगाई और बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है.
पाकिस्तान में महंगाई की स्थिति
पाकिस्तान में महंगाई ने आम नागरिकों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. वहां पर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतें बहुत अधिक हैं.
- सब्जियों की कीमतें: पाकिस्तान में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें बहुत अधिक हैं. आलू 450 रुपए धड़ी (5 किलो) और प्याज भी लगभग 450 से 500 रुपए धड़ी (5 किलो) बिक रहा है. टमाटर की कीमत 250 से 300 रुपए किलो है.
- अन्य वस्तुएं: शिमला मिर्च 200 रुपए किलो, मटर 160 रुपए किलो और गाजर 100 रुपए किलो बिक रही है. इसके अलावा, पेट्रोल 275.6 रुपये प्रति लीटर और चीनी 150 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- अंडों की कीमत: अंडे की कीमत 148.19 पाकिस्तानी रुपए प्रति दर्जन है.
भारत में महंगाई की स्थिति
भारत में महंगाई पाकिस्तान के मुकाबले काफी कम है. यहां पर दैनिक जीवन की वस्तुएं काफी सस्ती हैं.
- सब्जियों की कीमतें: भारत में प्याज 30 रुपए किलो, टमाटर 20 रुपए किलो, मटर 25 रुपए किलो और शिमला मिर्च 30 रुपए किलो बिक रही हैं.
- अन्य वस्तुएं: चीनी 44 रुपए प्रति किलो और पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर है. अंडे 180 से 200 रुपए प्रति कैरेट बिक रहे हैं.
- सस्ते फल और सब्जियां: गोभी 10 रुपए प्रति किलो और गाजर 20 रुपए प्रति किलो मिल रही है.


