score Card

पैसे दो और जॉब लो... यहां बिना नौकरी भी ऑफिस जा रहे युवा, क्या हैं ये अजीब ट्रेंड?

चीन में बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं को ‘फेक ऑफिस’ का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है, जहां वे पैसे देकर नौकरी करने का नाटक करते हैं.

Fake office trend: चीन इस समय बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. लाखों पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन अवसरों की कमी ने उन्हें एक अजीब और हैरान करने वाले ट्रेंड की ओर धकेल दिया है- ‘फेक ऑफिस’ (Fake Office). यहां युवाओं को नौकरी नहीं मिलती, बल्कि नौकरी करने का नाटक करने के लिए जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में युवा अपनी बेरोजगारी छिपाने के लिए ऐसे नकली दफ्तरों का सहारा ले रहे हैं. वहां वे बाकायदा 9 घंटे से भी ज्यादा ऑफिस में बैठते हैं, बातचीत करते हैं, गेम खेलते हैं और परिवार को तस्वीरें भेजते हैं ताकि लगे कि वे नौकरी कर रहे हैं.

क्यों बढ़ा ‘फेक ऑफिस’ का चलन?

चीन में युवा बेरोजगारी दर 14% से भी ऊपर पहुंच गई है. समाज में बेरोजगार होना शर्मनाक माना जाता है, इसलिए युवा अपनी इज्जत बचाने के लिए नकली ऑफिस का सहारा ले रहे हैं. यहां काम तो कुछ नहीं होता, लेकिन नौकरी जैसा माहौल जरूर बनाया जाता है.

बातें होती हैं, गेम खेलते हैं और साथ में...

डोंगगुआन शहर के 30 वर्षीय शुई झोउ रोज सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक नकली ऑफिस में बैठते हैं. वे चाय पीते हैं, सहकर्मियों से बातें करते हैं और कभी-कभी देर तक वहीं रुक भी जाते हैं. इसके लिए उन्हें रोजाना करीब 30 युआन (लगभग 420 रुपये) देने पड़ते हैं. शुई झोउ बताते हैं कि मैं यहां अपने माता-पिता को तस्वीरें भेजता हूं ताकि उन्हें लगे कि मैं नौकरी कर रहा हूं. यहां दोस्त मिलते हैं, बातें होती हैं, गेम खेलते हैं और साथ में डिनर करते हैं. इससे मुझे पहले से ज्यादा खुशी मिलती है.

डिग्री और इंटर्नशिप के लिए नकली नौकरी

शंघाई की 23 वर्षीय शियाओवेन टांग ने बताया कि उनके विश्वविद्यालय ने डिग्री के लिए नौकरी या इंटर्नशिप का प्रमाण मांगा था. मजबूरी में उन्होंने एक महीने के लिए ‘प्रिटेंड ऑफिस’ में सीट किराए पर ली और वहां बैठकर ऑनलाइन उपन्यास लिखते हुए तस्वीरें यूनिवर्सिटी को भेज दीं.

‘इज्जत बेचने वाला बिजनेस’

इस अजीब बिजनेस मॉडल के पीछे हैं इसके फाउंडर फेइयू. उन्होंने कोरोना महामारी में अपना रिटेल कारोबार गंवा दिया था और अप्रैल में ‘प्रिटेंड टू वर्क कंपनी’ की शुरुआत की. उनका कहना है कि मैं डेस्क या वर्कस्टेशन नहीं बेच रहा, बल्कि इंसान को बेकार महसूस ना होने की इज्जत बेच रहा हूं.

इन नकली ऑफिस में कौन आते हैं?

मीडिया रिपोर्ट बताती है कि यहां आने वालों में 40% युवा डिग्री के लिए नकली इंटर्नशिप सर्टिफिकेट बनवाते हैं. बाकी 60% फ्रीलांसर होते हैं, जैसे ऑनलाइन बिजनेस, ई-कॉमर्स या राइटिंग का काम करने वाले. इनमें औसत उम्र 30 साल है, जबकि सबसे कम उम्र 25 साल बताई जाती है.

calender
25 August 2025, 02:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag