बांग्लादेश में 7294 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? यूनुस सरकार ने किया क्लियर

यूनुस सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं और उससे जुड़ी मौतों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अपनी जिम्मेदारी मानी है. पिछले वर्ष बांग्लादेश में 7,294 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए और 12,000 से अधिक लोग घायल हुए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कार्यरत है. यूनुस ने सड़क दुर्घटनाओं और उससे जुड़ी मौतों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अपनी जिम्मेदारी मानी है. शनिवार को सड़क परिवहन और पुल मंत्रालय के सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने इस पर बयान देते हुए कहा कि पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने में सरकार नाकाम रही है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस मामले में सरकार का प्रदर्शन उम्मीद से खराब रहा है.

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, फौजुल कबीर खान ने बांग्लादेश सड़क परिवहन प्राधिकरण के मुख्यालय में हुई दो बैठकों के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मंत्रालय अब सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा. सड़क सुरक्षा फाउंडेशन ने हाल ही में यह आंकड़े साझा किए कि पिछले वर्ष बांग्लादेश में 7,294 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए और 12,000 से अधिक लोग घायल हुए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा हैं.

घायलों को जल्द से जल्द दिए जाएगा मुआवजा

सलाहकार ने इस वृद्धि को लेकर जिम्मेदारी ली और बताया कि बीआरटीए और पुलिस इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, अगर किसी सड़क दुर्घटना के लिए वाहन की फिटनेस या ड्राइवर के लाइसेंस की कमी जिम्मेदार होगी, तो बीआरटीए अधिकारी सीधे तौर पर दोषी होंगे. फिलहाल, ड्राइविंग लाइसेंस के साढ़े चार लाख आवेदन पेंडिंग हैं, जिन्हें मार्च तक निपटाया जाएगा.

calender
11 January 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो