जाकिर नाइक एड्स से पीड़ित हैं? मलेशिया से उसके वकील ने खोला पूरा राज, जानिए क्या कहा
सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक के एड्स से पीड़ित होने की अफवाहों ने सनसनी फैला दी, लेकिन नाइक ने वकील के जरिए इन दावों को झूठा और साजिश बताया.

Zakir Naik: भारत का वांटेड और मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक इन दिनों एक नए विवादित अफवाह को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई पोस्ट में दावा किया गया कि 59 वर्षीय जाकिर नाइक एड्स से पीड़ित हैं और मलेशिया में इलाज करा रहे हैं. इन खबरों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा दी और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.
हालांकि, अब जाकिर नाइक ने खुद वकील के जरिए बयान जारी कर इन दावों को खारिज कर दिया है.जाकिर नाइक का कहना है कि उनके बारे में फैलाई जा रही बातें निराधार और उन्हें बदनाम करने की साजिश हैं. उन्होंने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया और कहा कि इस तरह की अफवाहों का कोई आधार नहीं है.
जाकिर नाइक का बयान
जाकिर नाइक ने अपने वकील के जरिए कहा कि मेरे एड्स से पीड़ित होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. ये मेरे खिलाफ साजिश है और मुझे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. नाइक के वकील ने बताया कि कुछ लोग ये अफवाह फैला रहे हैं कि इस्लामिक उपदेशक क्लैंग वैली के एक निजी अस्पताल में एड्स का इलाज करा रहे हैं. उन्होंने इसे 'बकवास' बताया और कहा कि नाइक पूरी तरह स्वस्थ हैं.
बदनाम करने की कोशिश, कानूनी कार्रवाई होगी
नाइक के वकील ने आरोप लगाया कि ये अफवाहें सुनियोजित तरीके से फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर ये दावे किए हैं, उनकी पहचान की जा रही है. वकील ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी मलेशिया का होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई?
8 सितंबर को ‘फातिमा खान’ नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने सबसे पहले पोस्ट करते हुए दावा किया कि जाकिर नाइक एड्स से ग्रसित हैं. इसके बाद देखते ही देखते कई पोस्ट वायरल हो गए और नाइक का नाम फिर सुर्खियों में आ गया. दरअसल, नाइक पिछले 10 महीनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आए हैं. नवंबर 2024 में उन्होंने आखिरी बार बयान दिया था, जब उन्होंने भारत और हिंदुओं से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी थी.
भारत से फरार और मलेशिया में ठिकाना
जाकिर नाइक 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चले गए थे. वर्तमान में उनके पास मलेशिया की नागरिकता है. भारत में उन पर आतंकवाद फैलाने, धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. नाइक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे भारत लौटने से डर लगता है, इसलिए मैं मलेशिया में रह रहा हूं.


