नेल एक्सटेंशन नहीं बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती, इन नेल केयर टिप्स से पाएं सुंदर नाखून

ठंड का मौसम आता है तो अपने साथ कई सारी ब्यूटी प्रॉब्लम भी लेकर आता हैं। वैसे तो इंडिया में सर्दियों को सबसे बेहतर माना जाता हैलेकिन ठंड के इस मौसम में इची स्कैल्प, स्किन का रूखापन, बाल झड़ने के साथ-साथ और भी बहुत सारी ऐसी परेशानियां है। इसलिए कहते हैं कि ठंड में ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

ठंड का मौसम आता है तो अपने साथ कई सारी ब्यूटी प्रॉब्लम भी लेकर आता हैं। वैसे तो इंडिया में सर्दियों को सबसे बेहतर माना जाता हैलेकिन ठंड के इस मौसम में इची स्कैल्प, स्किन का रूखापन, बाल झड़ने के साथ-साथ और भी बहुत सारी ऐसी परेशानियां है। इसलिए कहते हैं कि ठंड में ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है।

इसी के साथ सर्दियों के मौसम में ड्राई और अनहेल्दी नाखूनों के बारे में कुछ ज्यादा नहीं सुना होगा और इसलिए कोई भी इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देता है। जबकि ठंड के मौसम में जितना ध्यान हम अपनी स्किन और बालों का रखते हैंउससे ज्यादा अपने नाखूनों का ध्यान रखना चाहिए।

सर्दी की वजह से नाखून बेहद नाजुक और ड्राई हो जाते हैंजिससे कमजोर होकर टूटने लगते हैं इसलिए नाखूनों की देखभाल के लिए विंटर में टिप्स और ट्रिक्स दोनों को फॉलो करने से ही फायदा मिलेगा।

नेल एक्सटेंशन छीन लेगा नाखूनों की जान

वैसे लबें और खूबसूरत नाखून से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए आजकल बहुत से लोग लंबे और खूबसूरत नाखून की चाह में नेल एक्सटेंशन करवा लेते हैं, जिससे वो कुछ समय के लिए तो बहुत सुंदर लगता है, लेकिन बाद में खूबसूरती ही नहीं बल्कि नाखून भी अनहेल्दी हो जाते हैं।

हेल्दी नाखूनों के लिए आसान और हेल्दी टिप्स

1. हेल्दी नाखूनों के लिए दस्तानों को पहनकर रखें

2. अपने नाखूनों पर बेस कोट लगाएं

3.सर्दियों में नाखूनों को मॉइस्चराइज करें

4. मैनीक्योर और स्टाइलिंग से दूर रहें

5.ज्यादा पानी के इस्तेमाल से बचें

6. नेल मास्क का इस्तेमाल करें

8. समय-समय पर नाखूनों को डीप क्लीन करें

नाखूनों के लिए पोषक तत्व बेहद जरूरी

दरअसल बहुत ज्यादा नेल ब्यूटी प्रोडक्ट के कारण आपके नाखून खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से नाखूनों को पोषक तत्व नहीं मिल पातेइसलिए हेल्दी नाखूनों के लिए आपको अच्छी डाइट लेना जरूरी हो जाता है और पोषक तत्वों वाले नेल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

नाखूनों के लिए बायोटिन के साथ-साथ दूसरे विटामिन जैसे विटामिन सी, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, प्रोटीन और ओमेगा 3फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी हेल्दी नाखूनों के लिए जरूरी होते हैं।

calender
18 January 2023, 07:25 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो