कहीं सिर्फ अपने मतलब के लिए तो साथ नहीं आपका दोस्त? ऐसे पहचानें फेक फ्रेंड
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 3 अगस्त 2025 को पड़ रहा है. दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन हर दोस्त सच्चा नहीं होता. आइए जानें आप कैसे फेक फ्रेंड्स को पहचान सकते हैं.

Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल 2025 में यह दिन 3 अगस्त को पड़ रहा है. जहां एक तरफ लोग इस दिन अपने दोस्तों को गले लगाकर, गिफ्ट्स देकर या सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी दोस्ती का जश्न मना रहे हैं. वहीं यह दिन एक मौका भी है अपने रिश्तों को परखने का, यह सोचने का कि क्या आपका दोस्त सच में आपका शुभचिंतक है या सिर्फ अपने मतलब के लिए साथ निभा रहा है?
अक्सर हम दोस्ती में इतने उलझ जाते हैं कि यह समझ नहीं पाते कि सामने वाला वाकई में सच्चा दोस्त है या फिर 'फेक फ्रेंड'. कुछ संकेत होते हैं जो यह साफ कर सकते हैं कि कौन आपका सच्चा मित्र है और कौन केवल स्वार्थवश आपके साथ है. आइए, इस फ्रेंडशिप डे पर जानें कि कैसे पहचानें फेक फ्रेंड्स को.
सिर्फ जरूरत पड़ने पर करते हैं या याद
अगर कोई दोस्त आपको तभी याद करता है जब उसे आपकी मदद चाहिए हो, तो यह एक साफ संकेत है कि वह दोस्ती को सिर्फ जरूरत का रिश्ता मानता है. ऐसे लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए आपके दोस्त बने हैं.
आपकी खुशियों से जलन
आपने कुछ अच्छा हासिल किया, तरक्की की, रिश्तों में खुश हैं और वह व्यक्ति खुश होने के बजाय चुप है, टालमटोल करता है या फिर ताने मारता है? ऐसे दोस्त आपकी तरक्की से खुश नहीं होते, क्योंकि वे आपसे ईर्ष्या करते हैं, प्यार नहीं.
पीठ पीछे आपकी बुराई करे
सच्चे दोस्त आपकी गलतियों पर सामने टोकते हैं, लेकिन फेक फ्रेंड्स पीठ पीछे आपकी छवि बिगाड़ते हैं. अगर आप सुनते हैं कि आपका दोस्त आपकी पीठ पीछे मजाक उड़ाता है या गलत बातें फैलाता है, तो सावधान हो जाइए.
आपकी सीमाओं का सम्मान न करे
दोस्ती में पारदर्शिता(ट्रांसपेरेंसी) जरूरी है, लेकिन सीमाओं का भी सम्मान उतना ही जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति बार-बार आपकी निजता में दखल देता है, आपके फैसलों की आलोचना करता है या आपको गिल्ट में डालता है, तो यह फेक फ्रेंड का लक्षण हो सकता है.
आपके बुरे वक्त में गायब हो जाए
असली दोस्त वही है जो तब आपके साथ खड़ा हो जब पूरी दुनिया आपको छोड़ दे. अगर कोई व्यक्ति आपके बुरे समय में कहीं नजर नहीं आता, लेकिन अच्छा समय आने पर सबसे पहले सामने आ जाता है, तो वह सिर्फ मौके का दोस्त है.
हर चीज में मुकाबला करना चाहे
अगर आपका दोस्त हर बात में खुद को आपसे बेहतर दिखाने की कोशिश करता है कपड़े, करियर, रिश्ते, या सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स तो वह दोस्ती नहीं, कॉम्पिटिशन कर रहा है.
Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.


