बाढ़ नहीं, मां गंगा का आगमन! प्रयागराज में दरवाजे पर आरती करते दिखे पुलिस अधिकारी, Video Viral
प्रयागराज में बाढ़ के बीच सब-इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने घर में घुसे गंगा जल को आपदा नहीं, आस्था का प्रतीक मानकर आरती की और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया. इस पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का रौद्र रूप इन दिनों शहर के निचले इलाकों को निगलता जा रहा है. इसी आपदा के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने बाढ़ के पानी को आपदा नहीं, बल्कि 'मां गंगा का आगमन' मानकर श्रद्धा के साथ उनकी आरती की.
प्रयागराज के दरागंज स्थित अपने आवास पर जब गंगा का पानी घुसा, तो चंद्रदीप निषाद घबराए नहीं. उन्होंने गंगा मैया की पूजा की, दूध और फूलों से आरती उतारी और इसे सोशल मीडिया पर साझा भी किया. उनका ये अंदाज जहां कई लोगों को भावुक कर गया, वहीं कुछ लोगों ने राज्य में बाढ़ के गंभीर हालात को लेकर चिंता भी जाहिर की.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की पूजा की तस्वीरें
चंद्रदीप निषाद, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश के PSO के तौर पर तैनात हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा हमारे दरवाजे पर पधारीं. हमने पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. जय गंगा मैया! इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उनकी घर की नेमप्लेट 'निषाद राज भवन, मोरी, दरागंज, प्रयागराज' स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.
"मन चंगा तो कठौती में गंगा"
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) August 2, 2025
ये कहावत सुनी थी लेकिन दरोगा जी का मन कुछ ज्यादा ही चंगा है जो गंगा इनकी चौखट से बरामदे तक पहुंच गईं..
दरोगा जी सुबह-शाम डुबकी लगा लगाकर अपने पाप धो रहे हैं.. यदि बाढ़ का यही आलम रहा तो दरोगा जी महाकुंभ में रोज डुबकी लगाने वाले प्रयागराज के मंत्री जी… pic.twitter.com/m25A3KL1AL
घर के भीतर गंगा स्नान, वायरल हुआ वीडियो
एक अन्य वीडियो में निषाद अपने घर के भीतर कमर तक पानी में डूबे हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आज मां गंगा पूर्ण रूप से हमारे घर में प्रवेश कर गईं. घर के अंदर ही श्रद्धा का डुबकी लगा लिया. जय गंगा मैया! यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज़ और प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
निषाद की इस आस्था-भरी प्रतिक्रिया पर जहां कई यूजर्स ने उनकी श्रद्धा की सराहना की, वहीं कुछ ने कटाक्ष भी किया. एक यूजर ने लिखा- अगर यही मां गंगा किसी गरीब के घर जाएंगी, तो पूरा घर तबाह कर देंगी. ये बहुत दुखद है. वहीं एक अन्य ने कहा- हम भारतीयों ने लाचारी और भ्रष्टाचार के साथ जीना सीख लिया है. अगले 5,000 सालों में भी कुछ नहीं बदलेगा.
गंगा और यमुना के जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद प्रयागराज के दर्जनों इलाके जलमग्न हो गए हैं. सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी जारी है. फिलहाल 100 से ज्यादा बाढ़ राहत शिविरों की स्थापना की जा चुकी है.


