score Card

सुबह की सेहत का सीक्रेट – गर्मियों में बस एक कटोरी दलिया खा लो, फायदे इतने कि गिनते-गिनते थक जाओगे!

गर्मियों में अगर आप हेल्दी और हल्का नाश्ता ढूंढ रहे हैं तो दलिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये न सिर्फ पेट के लिए आसान है बल्कि वजन घटाने, डायबिटीज कंट्रोल, एनर्जी बढ़ाने और दिल को फिट रखने में भी जबरदस्त मदद करता है. बस एक कटोरी दलिया और फायदे गिनते-गिनते थक जाओगे!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Health Tips: गर्मियों में पेट हल्का और शरीर ठंडा रखना जरूरी होता है, वरना दिनभर थकान, चिड़चिड़ाहट और सुस्ती घेरे रहती है. ऐसे में सुबह का नाश्ता सबसे अहम होता है क्योंकि यहीं से मिलती है पूरे दिन की एनर्जी. इस मौसम में अगर आप सोच रहे हैं कि क्या खाएं जो सेहतमंद भी हो और पेट को आराम भी दे, तो जवाब है – दलिया!

दलिया कोई नई चीज नहीं है लेकिन आजकल की फास्ट लाइफ में इसे भूलते जा रहे हैं लोग. जबकि यही वो चीज है जो न सिर्फ पेट के लिए फायदेमंद है बल्कि शरीर को ठंडा रखने और कई बीमारियों से बचाने में भी मदद करती है. आइए जानते हैं, क्यों गर्मियों के नाश्ते में दलिया को ज़रूर शामिल करना चाहिए.

1. पाचन के लिए बढ़िया – गर्मी में पेट को रखे शांत

गर्मियों में पेट की परेशानी आम बात है – कभी गैस, कभी कब्ज. लेकिन दलिया में भरपूर फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और पेट को हल्का बनाए रखता है. इसे खाना न सिर्फ आसानी से पचता है बल्कि दिनभर पेट भरा हुआ भी लगता है.

2. डायबिटीज वालों के लिए वरदान

दलिया में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है. इसका मतलब है कि ये ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ने देता. इसलिए शुगर के मरीज़ों को सुबह के नाश्ते में दलिया ज़रूर लेना चाहिए.

3. शरीर को ठंडा रखता है

दलिया को जब दूध या पानी में पकाया जाता है तो ये शरीर को अंदर से ठंडक देता है. गर्मी में होने वाली जलन, थकान या मूड स्विंग को ये कम करता है. खासकर सुबह-सुबह खाया जाए तो दिनभर ठंडक महसूस होती है.

4. वजन कम करने में करता है मदद

कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर वाला दलिया वजन घटाने के लिए भी बेस्ट है. ये भूख को कंट्रोल करता है और बार-बार खाने की इच्छा को रोकता है. साथ ही ये बॉडी को भरपूर पोषण देता है, जिससे कमजोरी महसूस नहीं होती.

5. दिल का भी रखता है ख्याल

दलिया में मौजूद घुलनशील फाइबर्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. इसका मतलब है कि यह आपके दिल को भी दुरुस्त रखता है और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है.

6. एनर्जी से भरपूर – दिनभर एक्टिव रहेंगे

दलिया में कार्ब्स, आयरन, विटामिन्स, प्रोटीन जैसे तत्व होते हैं, जो शरीर को जबरदस्त ऊर्जा देते हैं. गर्मी में अक्सर लोग थका हुआ महसूस करते हैं, ऐसे में दलिया एक शानदार एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है.

तो अगर आप भी गर्मियों में सेहतमंद, हल्का और ताकत देने वाला नाश्ता ढूंढ रहे हैं, तो दलिया को न भूलें. ये एक ऐसा पारंपरिक भारतीय सुपरफूड है जो हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है. अगली बार जब नाश्ते की सोचें, तो याद रखें – एक कटोरी दलिया और फायदे इतने कि गिनते-गिनते थक जाओगे!

calender
04 May 2025, 12:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag