Natural Treatment for Skin Moles: घरेलू नुस्खों से हटाएं त्वचा के तिल, पाएं निखरी और ग्लोइंग त्वचा
चेहरे या त्वचा पर मौजूद तिल और मस्से आपकी खूबसूरती को फीका कर सकते हैं लेकिन इन्हें हटाने के लिए जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है. बस कुछ आसान और देसी घरेलू नुस्खे नियमित रूप से आजमाएं कर तिल मस्से को गायब कर सकते हैं. बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के.

Natural Treatment for Skin Moles: चेहरे या गर्दन पर तिल और मस्सों का होना आम बात है. कई बार ये आपके चेहरे की खूबसूरती में निखार लाते हैं लेकिन जब ये अधिक संख्या में दिखाई देने लगते हैं तो परेशानी का कारण बन जाते हैं. खासकर जब ये बहुत अधिक उभर आते हैं, तो न सिर्फ लुक पर असर डालते हैं बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर देते हैं.
महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स और लेजर प्रक्रियाएं भले ही तुरंत परिणाम देने का दावा करें लेकिन इनमें दर्द, खर्च और स्किन डैमेज का खतरा भी जुड़ा होता है. ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय न सिर्फ सुरक्षित विकल्प हैं, बल्कि लंबे समय तक असर दिखाने वाले भी होते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपाय, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के तिल और मस्सों को हल्का करने में मदद करते हैं.
नारियल तेल
नारियल तेल में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. यदि आप रोजाना प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से कोकोनट ऑयल से मालिश करें, तो इससे मस्सों और तिलों की रंगत धीरे-धीरे हल्की होने लगती है.
कैसे करें इस्तेमाल
सोने से पहले एक कॉटन या उंगलियों से तिल या मस्से पर नारियल तेल लगाएं और रातभर छोड़ दें. नियमित उपयोग से स्किन सॉफ्ट भी होती है और तिल का रंग हल्का होने लगता है.
कटा हुआ आलू
आलू में पाए जाने वाले एंजाइम्स स्किन पिग्मेंटेशन को हल्का करने और मस्सों को सुखाने में मदद करते हैं. यह उपाय न केवल सस्ता है, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल भी है.
कैसे करें इस्तेमाल
एक ताजा आलू को पतले टुकड़ों में काटकर दिन में 3-4 बार मस्से या तिल पर हल्के से रगड़ें. कुछ दिनों में ही फर्क नजर आने लगेगा.
अलसी का तेल और शहद
अलसी का तेल स्किन को रिपेयर करता है और शहद के एंटीऑक्सीडेंट तत्व मस्सों को हटाने में मदद करते हैं. यह मिश्रण त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी जाना जाता है.
कैसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच अलसी का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे मस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना इसका इस्तेमाल असरदार साबित होता है.
हल्दी और शहद
हल्दी एंटीसेप्टिक और स्किन लाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करती है, वहीं शहद त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखता है.
कैसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें. यह उपाय स्किन ग्लो बढ़ाने के साथ-साथ तिल और मस्सों को भी हल्का करता है.
इस आर्टिकल में दी गई सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है. JBT इसकी पुष्टी नही करता है. त्वाचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले.


