score Card

सुबह शौच से पहले पानी पीने से क्या होता है? फायदों को जानकर आप भी बनाएंगे आदत

सुबह शौच से पहले गुनगुना पानी पीना सिर्फ पेट साफ़ करने में नहीं बल्कि पूरी सेहत में सुधार लाने में मदद करता है. ये आदत डाइजेशन, मेटाबॉलिज्म और डिटॉक्स सब कुछ ठीक कर सकती है. पर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो फायदे की जगह हल्की दिक्कत भी हो सकती है. जानिए क्या है सही तरीका और किन बातों से रहे सतर्क

Aprajita
Edited By: Aprajita

Health Tips: हम सब सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल देखते हैं या फिर चाय की प्याली ढूंढते हैं. लेकिन अगर आप से कहा जाए कि सुबह बिस्तर से उठकर सबसे पहला काम एक-दो गिलास पानी पीना हो, वो भी शौच से पहले तो शायद आप सोचेंगे- इसमें क्या खास है? पर यकीन मानिए, यही एक आदत आपकी सेहत को चुपचाप बड़ा फायदा पहुंचा सकती है.

पानी सिर्फ प्यास बुझाने के लिए नहीं, बल्कि शरीर के कई ज़रूरी कामों के लिए बेहद जरूरी है. खासकर जब बात पाचन यानी डाइजेशन की हो, तो सुबह का पानी किसी टॉनिक से कम नहीं होता. चलिए अब सीधे जानते हैं कि शौच से पहले पानी पीने से क्या होता है और इसे क्यों अपनाना चाहिए.

कब्ज का इलाज, वो भी बिना दवा के!

सुबह उठकर पानी पीने से आंतें एक्टिव हो जाती हैं. ये पानी मल को नरम बनाता है, जिससे पेट साफ़ करने में आसानी होती है. जो लोग रोज कब्ज से परेशान रहते हैं, उनके लिए ये एक सिंपल लेकिन असरदार उपाय है.

मेटाबॉलिज्म बढ़ाए और टॉक्सिन्स बाहर निकाले

रातभर शरीर में जो टॉक्सिन जमा होते हैं, उन्हें सुबह पानी पीकर बाहर निकाला जा सकता है. ये आदत मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और वजन घटाने में भी मदद कर सकती है.

अपच और एसिडिटी का दुश्मन

अगर आपको पेट में जलन, भारीपन या गैस की दिक्कत रहती है, तो शौच से पहले पानी पीने से काफी राहत मिल सकती है. खासकर गुनगुना पानी इसमें ज्यादा असर करता है.

कैसे और कितना पानी पिएं?

  • सुबह उठकर एक या दो गिलास गुनगुना पानी पिएं.
  • चाहें तो इसमें नींबू या शहद मिलाकर डिटॉक्स इफेक्ट बढ़ा सकते हैं.
  • बहुत ज़्यादा पानी एक साथ न पिएं, वरना पेट भारी लग सकता है.
  • रोज़ाना इस आदत को अपनाएं, तभी फर्क दिखेगा.

क्या इससे कोई नुकसान भी है?

कुछ लोगों को बार-बार पेशाब जाने या पेट फूलने जैसी हल्की दिक्कत हो सकती है. खासकर जिनको IBS जैसी पेट की प्रॉब्लम है, वो धीरे-धीरे पानी पिएं. साथ ही, अगर कब्ज बहुत पुराना है, तो पानी के साथ फाइबर और एक्सरसाइज भी ज़रूरी है.

तो अगली बार जब सुबह बिस्तर से उठें, तो मोबाइल नहीं – पानी उठाएं. एक छोटी सी आदत, बड़ी सेहत का रास्ता खोल सकती है!

calender
03 May 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag