score Card

मुहांसों के दाग-धब्बों को कहें अलविदा, इन देसी नुस्खों से पाएं बेदाग त्वचा

चेहरे पर पिंपल्स और फुंसियों के दाग से हैं परेशान और लाख कोशिशों के बाद भी हट नहीं रहे. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन को फिर से साफ, निखरी और ग्लोइंग बना सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Home Remedies for Pimples and Acne Scars: चेहरे की साफ और निखरी त्वचा हमारी खूबसूरती का सबसे प्रभावी हिस्सा मानी जाती है. मगर जब पिंपल्स या फुंसियों के दाग उभर आते हैं, तो न सिर्फ लुक फीका पड़ता है, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर दिखने लगता है. बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीमों और ट्रीटमेंट्स से त्वरित लाभ तो दिख सकता है, लेकिन उनका असर अक्सर टिकाऊ नहीं होता और कई बार साइड इफेक्ट्स का भी खतरा रहता है. ऐसे में नेचुरल तरीकों की मांग बढ़ी है. अगर आप भी दाग-धब्बों से परेशान हैं और बिना केमिकल के देखभाल चाहते हैं, तो ये आसान घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.

नीम और हल्दी का पेस्ट

नीम की ताजा पत्तियां धोकर बारीक पीसें और पेस्ट तैयार करें. इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं और जहां दाग हों वहां हल्का-सा लगा दें. लगभग 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. कोशिश करें कि जो एलोवेरा जेल आप चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हैं वो फ्रेश हो, क्योंकि बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में अक्सर मिलावट पायी जाती है. इसलिए ताजा एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें, ताकि ये ज्यादा असरदार रहे. इसके लिए चेहरे को धोने के बाद हर दिन दिन में दो बार एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें. कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिख जाएगा.

एलोवेरा जेल

कोशिश करें कि जो एलोवेरा जेल आप चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हैं वो फ्रेश हो, क्योंकि बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में अक्सर मिलावट पायी जाती है. इसलिए ताज़ा एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें, ताकि ये ज़्यादा असरदार रहे. इसके लिए चेहरे को धोने के बाद हर दिन दिन में दो बार एलोवेरा जेल लगाएं. कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखेगा.

शहद और दालचीनी

ये दोनों सामग्री आसानी से रसोई में मिल जाती हैं. 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 10–15 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह मास्क दाग-धब्बों को हल्का करने में कारगर माना जाता है, साथ ही बैक्टीरिया को कम करके स्किन को क्लियर लुक देने में मदद करता है.

टमाटर का रस

टमाटर का रस दाग-धब्बों पर लगाने से भी फायदा मिल सकता है. टमाटर का रस निकालें और कॉटन की मदद से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. लगभग आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस उपाय को रोजाना दोहराया जा सकता है. यह स्किन टोन को निखारने में भी मददगार माना जाता है.

इस आर्टिकल में दी गई सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है. JBT इसकी पुष्टी नही करता है. त्वाचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले. 

calender
24 August 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag