score Card

चेहरे पर दोस्ती, पीठ पीछे धोखा! ऐसे पहचानें नकली ऑफिस फ्रेंड्स

Fake office friends: ऑफिस में साथ काम करते-करते कई बार अच्छे रिश्ते बन जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर मुस्कान के पीछे सच्ची दोस्ती हो. कुछ लोग सामने से दोस्ती का नाटक करते हैं और पीठ पीछे आपकी तरक्की में रोड़े अटकाते हैं. ऐसे नकली ऑफिस फ्रेंड्स की पहचान जरूरी है .

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Fake office friends: ऑफिस में दोस्ती करना आम बात है. साथ काम करने वाले लोग धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते हैं और आपसी समझ विकसित होती है. कई बार यह दोस्ती असली होती है, लेकिन कई बार यह केवल दिखावे की होती है. ऑफिस की चकाचौंध और कॉर्पोरेट माहौल में कई ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो सामने से दोस्त बनते हैं, लेकिन पीछे से आपके खिलाफ साजिश रचते हैं.

ऐसे नकली ऑफिस फ्रेंड्स आपकी तरक्की की राह में रोड़ा बन सकते हैं. वे आपके काम में टांग अड़ा सकते हैं, आपकी छवि को खराब कर सकते हैं और बॉस के सामने खुद को बेहतर साबित करने के लिए आपकी गलतियां उजागर कर सकते हैं. ऐसे में इनकी पहचान करना और सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो जाता है.

हमेशा आपके सामने मीठा बोलना

ऐसे नकली दोस्त अक्सर आपके सामने तारीफों के पुल बांधते हैं, लेकिन जैसे ही आप वहां से हटते हैं, वे आपकी बुराई करने लगते हैं. वे ऑफिस गॉसिप का हिस्सा बनते हैं और आपकी निजी बातों को दूसरों में फैलाते हैं. वो सामने से तो बहुत फ्रेंडली है, लेकिन मेरी छोटी सी गलती को भी बॉस तक पहुंचा देती है.

आपकी तरक्की से जलन रखना

नकली ऑफिस फ्रेंड्स आपकी उपलब्धियों से खुश नहीं होते. अगर आपको प्रमोशन मिला है या आपके काम की सराहना हुई है, तो वे ईर्ष्या से भर जाते हैं. वे कोशिश करते हैं कि आपकी छवि को खराब किया जाए या आपकी सफलता को छोटा दिखाया जाए.

जरूरत के समय गायब हो जाना

जब भी आपको किसी काम में मदद की जरूरत होती है, ऐसे लोग किनारा कर लेते हैं. चाहे वह किसी रिपोर्ट की तैयारी हो या प्रोजेक्ट की डेडलाइन वे मदद का वादा तो करते हैं, लेकिन वक्त पर कहीं नजर नहीं आते.

आपकी गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताना

नकली दोस्त कभी भी आपकी गलतियों को छुपाने या सुधारने की कोशिश नहीं करते, बल्कि उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर मैनेजमेंट तक पहुंचाते हैं. वे दूसरों के सामने भी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.

हर काम में तुलना करना

ये लोग आपके हर कदम की तुलना अपने आप से करते हैं. अगर आपने कोई अच्छा आइडिया दिया, तो वे उसका क्रेडिट लेने की कोशिश करेंगे. अगर आपकी प्रेजेंटेशन बेहतर रही, तो वे उसकी नकल कर आगे बढ़ने की फिराक में रहेंगे.

अक्सर बातें लीक करना

ऐसे लोग आपकी व्यक्तिगत बातें, विचार या स्ट्रैटेजी दूसरों को बता देते हैं. वे आपके भरोसे का गलत फायदा उठाते हैं. इनकी वजह से आपकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

कैसे बचें ऐसे नकली ऑफिस फ्रेंड्स से?

  1. अपनी निजी बातें ऑफिस में कम से कम शेयर करें.

  2. हर किसी को तुरंत भरोसे में न लें.

  3. अगर किसी की बातों और काम में फर्क लगे, तो सतर्क हो जाएं.

  4. टीमवर्क में हिस्सा लें, लेकिन व्यक्तिगत सीमाओं का ध्यान रखें.

  5. जरूरत पड़ने पर HR या सीनियर से सलाह लें.

calender
11 May 2025, 05:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag