नवरात्र पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, ट्राई करें ये अमेजिंग ऑप्शन्स
Mehndi Designs For Navratri: हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं और माता के आगमन से देशभर में लोग खुश हैं. 3 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए हम आपके लिए माता रानी के नाम की खास मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके हथेली पर खूब खिलने वाली है.
Mehndi Designs For Navratri
Mehndi Designs For Navratri: नवरात्र के दिनों में श्रृंगार का भी काफी महत्व है. माता के श्रृंगार के बाद महिलाएं खुद भी तैयार होती हैं. ऐसे में मेहंदी लगाना भी शुभ माना जाता है. अगर आप भी नवरात्र में लगाने के लिए मेहंदी के डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती हैं. यहां हम आपको माता रानी के खास दिन की मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स दिखा रहे हैं.
मेहंदी डिजाइन नंबर-1
अगर आपको तीज त्योहार पर मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन पूरे हाथ में कोई मुश्किल डिजाइन लगाने या लगवाने का समय नहीं है, तो आप खुद से इस आसान डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. भले ही पहली नजर में यह डिजाइन आपको मुश्किल लग रहा हो, लेकिन जब आप इसे बनाना शुरू करेंगी तो पाएंगी कि झटपट यह डिजाइन कवर हो गया है,
मेहंदी डिजाइन नंबर-2
नवरात्र के मौके पर आप अपनी हथेली पर ये खूबसूरत डिजाइन भी सजा सकती हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपके हाथों का लुक भी बदल जाएगा. बेल और पत्ती से बना ये आसान मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिला पर बेहद खूबसूरत लगेगा.
मेहंदी डिजाइन नंबर-3
आपको भले ही भरे हाथ की मेहंदी पसंद न हो, लेकिन आप अपनी हथेली पर इस खूबसूरत डिजाइन को सजा सकती हैं। खास बात है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपका शगुन भी पूरा हो जाएगा। खासतौर से बिगनर लोगों के लिए ये डिजाइन काफी परफेक्ट है।
मेहंदी डिजाइन नंबर-4
अगर इस नवरात्र आप मेहंदी में कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं या फिर बारीक डिजाइन से हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने की सोच रही हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए एकदम बेस्ट है। ये डिजाइन न सिर्फ आपको अलग बनाएगा बल्कि फेस्टिव लुक को भी कंप्लीट करेगा।
मेहंदी डिजाइन नंबर-5
नवरात्रि में आप संस्कृति की झलक बिखेरते हुए मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन भी बना सकती है। ये लगाने में सरल होने के साथ बनने के बाद काफी अच्छी नजर आती है। ज्यादा समय नहीं होने पर आप इसे अपने हाथों में रचा सकती है।
मेहंदी डिजाइन नंबर-6
जाल स्टाइल की ऐसी मेहंदी भी त्योहारों पर अच्छी लगेगी, बेल, फूल और चेक्स का ऐसा डिजाइन इन दिनों खूब फैशन में है। वहीं उंगलियों पर भी आप चैक्स तो स्वास्तिक का पैटर्न बना सकते हैं