score Card

कब और क्यों मनाया जाता है फादर्स डे? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस बार यह 15 जून 2025 को पड़ेगा. यह दिन पिता, दादा, सौतेले पिता और सभी पितातुल्य पुरुषों को सम्मान और धन्यवाद देने का विशेष अवसर होता है. इसकी शुरुआत 1909 में अमेरिका की सोनोरा स्मार्ट डॉड ने की थी, जिन्होंने अपने पिता के सम्मान में यह दिन मनाने की पहल की.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हर साल जून का तीसरा रविवार एक ऐसा मौका लेकर आता है जब हम अपने पिता, दादा, सौतेले पिता, और उन सभी पुरुषों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे जीवन में एक संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. फादर्स डे सिर्फ गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड्स का दिन नहीं, बल्कि एक ऐसा जश्न है जो पितृत्व के गहरे मूल्यों और जीवन पर उनके प्रभाव को स्वीकार करता है.

इस साल कब है फादर्स डे?

भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यह खास दिन 15 जून 2025 को पड़ेगा. हालांकि, दुनिया के कई देशों में यह तारीख अलग-अलग होती है:

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड: सितंबर का पहला रविवार

डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन जैसे स्कैंडिनेवियाई देश: नवंबर का दूसरा रविवार

स्पेन, इटली और पुर्तगाल जैसे कैथोलिक देश: 19 मार्च (सेंट जोसेफ डे)

कैसे शुरू हुई ये परंपरा?

अमेरिका की सोनोरा स्मार्ट डॉड ने 1909 में एक मदर्स डे प्रवचन से प्रेरित होकर फादर्स डे की शुरुआत की. वह अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट को सम्मान देना चाहती थीं, जिन्होंने अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेले ही छह बच्चों की परवरिश की थी.

पहला आयोजन (1910)

सोनोरा ने स्थानीय चर्चों, दुकानदारों और सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया और 19 जून 1910 को वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में पहली बार फादर्स डे मनाया गया.

सरकारी मान्यता (1966 से 1972)

राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने 1966 में पहली बार इसे सरकारी रूप दिया और 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इसे आधिकारिक अमेरिकी छुट्टी घोषित कर दिया.

फादर्स डे का महत्व

पितृत्व का सम्मान: यह दिन उनके प्रेम, सुरक्षा, अनुशासन और बलिदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है.

भावनात्मक जुड़ाव: यह दिन परिवारों को एक साथ समय बिताने का बहाना देता है और संबंधों को मज़बूत करता है.

हर पिता समान रिश्ते को सलाम: जैविक पिता ही नहीं, दादा-दादी, चाचा, गुरु और कोच जैसे सभी पुरुष जो पितातुल्य भूमिका निभाते हैं, उन्हें भी इस दिन याद किया जाता है.

संस्कार और विरासत पर चिंतन: इस दिन हम उस सीख और संस्कार को भी याद करते हैं जो पीढ़ियों से हमें मिलते आए हैं.

कैसे मनाएं फादर्स डे

उनके साथ समय बिताएं उनकी पसंद का खेल खेलें, मूवी देखें, पिकनिक पर जाएं.

उनके सभी कामों को एक दिन के लिए खुद संभालें.

खास उपहार

बच्चों द्वारा बनाए गए DIY ग्रीटिंग कार्ड या हैंडमेड गिफ्ट्स.

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स जैसे फोटो फ्रेम, मग, या उनके पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट.

उनकी पसंद की किताब, गैजेट या टूल्स जो वो लंबे समय से लेना चाह रहे हों.

शब्दों की ताकत

एक दिल से लिखा गया धन्यवाद पत्र या कार्ड.

बचपन की यादों को साझा करते हुए एक एल्बम बनाएं.

उन्हें एक सच्चे “थैंक यू” के साथ गले लगाएं.

दूरी से प्यार

कॉल या वीडियो कॉल करके उनका हाल पूछें.

उनके लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें या सरप्राइज़ गिफ्ट भेजें.

calender
13 June 2025, 03:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag