कहां है दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा?
भारत में गणेश चतुर्थी के दौरान बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची स्थायी गणेश प्रतिमा भारत में नहीं है. आइए जानते हैं सबसे ऊंची स्थायी गणेश प्रतिमा कहां है.

Tallest Ganesha idol: भगवान गणेश की पूजा केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी आस्था और मान्यता दुनिया के कई हिस्सों तक फैली हुई है. भारत में गणेश चतुर्थी के दौरान बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची स्थायी गणेश प्रतिमा भारत में नहीं, बल्कि थाईलैंड में मौजूद है?
थाईलैंड के चाचोएंगसाओ प्रांत में स्थित खलोंग खुआन गणेश इंटरनेशनल पार्क में भगवान गणेश की 39 मीटर (करीब 128 फीट) ऊंची प्रतिमा स्थापित है. कांसे से बनी यह प्रतिमा 2012 में पूरी हुई थी और इसके निर्माण में लगभग चार साल का समय लगा. 854 कांस्य टुकड़ों से बनी इस मूर्ति का वजन एक हजार टन से भी अधिक है, जो इसे अपने आप में अनूठा बनाता है.
आकृति और प्रतीकवाद
यह प्रतिमा केवल अपने आकार से ही नहीं, बल्कि डिजाइन और संदेश से भी खास है. गणेश जी के चार हाथों में अलग-अलग फल और भेंट हैं केला पोषण का, गन्ना आनंद का, कटहल समृद्धि का और आम ज्ञान का प्रतीक है. इस प्रकार यह मूर्ति जीवन में संतुलन, सम्पन्नता और सकारात्मकता का संदेश देती है.
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
करीब 40,000 वर्ग मीटर में फैले इस पार्क को ध्यान और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी तैयार किया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालु मानते हैं कि भगवान गणेश पूरे प्रांत की रक्षा करते हैं और भक्तों को सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं,. यही वजह है कि यह स्थल स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी आस्था और आकर्षण का केंद्र बन गया है.
Standing at around 128 feet (approximately 39 meters) tall (including its base), the bronze standing Ganesha Murti at Khlong Khuean Ganesh International Park in Chachoengsao, Thailand is recognized as the world’s tallest standing Ganesha statue.
— अक्षता सिंह (@i_akshataa) July 23, 2025
।। Jai Shree Ganesh ।। 🙏🚩 pic.twitter.com/3FrBEXhWOz
भारत से पहुंचने का रास्ता
भारत से यहां पहुंचना भी आसान है. बैंकॉक का सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. बैंकॉक से पार्क तक की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है, जिसे टैक्सी, निजी गाड़ी या बस से 1.5 से 2 घंटे में तय किया जा सकता है. इसके अलावा रेल के जरिए भी चाचोएंगसाओ पहुंचा जा सकता है, जहां से स्थानीय परिवहन पार्क तक ले जाता है.
आध्यात्मिकता का वैश्विक संदेश
यह विशाल प्रतिमा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि गणेश जी की पूजा भारत की सीमाओं से आगे बढ़कर अन्य संस्कृतियों और देशों तक पहुंच चुकी है. थाईलैंड की यह कांस्य मूर्ति दिखाती है कि विघ्नहर्ता गणेश का प्रभाव वैश्विक स्तर पर कितना गहरा है.


