महंगे होटलों में वॉशरूम में क्यों होते हैं दो बेसिन? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजहें
महंगे होटलों में वॉशरूम में दो बेसिन होना सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि कुछ बातों को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइनिंग फैसला होता है.

जब भी हम किसी दूसरे शहर घूमने या ऑफिस वर्क के सिलसिले में जाते हैं, तो होटल चुनते समय हमारी पहली प्राथमिकता होती है सेफ्टी, क्लीन एनवायरमेंट और बेहतर सर्विसेस. खासकर अगर बात लग्जरी होटलों की हो, तो वहां का अनुभव ना सिर्फ यादगार होता है, बल्कि उनके रूम्स और वॉशरूम की डिजाइन तक लोगों का मन मोह लेती है. अक्सर लोगों को ये सवाल भी परेशान करता है कि आखिर इन महंगे होटलों में वॉशरूम के अंदर दो-दो सिंक क्यों होते हैं?
अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आखिर होटल्स में दो बेसिन लगाने की जरूरत क्यों महसूस की जाती है, तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे केवल स्टाइल ही नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक प्रैक्टिकल वजहें भी हैं.
लग्जरी होटलों की डिजाइनिंग
लग्जरी होटलों को अक्सर कपल्स, फैमिली ट्रैवलर्स और हनीमूनर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है. ऐसे में दो बेसिन होना एक व्यावहारिक सुविधा बन जाती है. इससे एक साथ दो लोग ब्रश, फेस वॉश या शेविंग जैसे काम कर सकते हैं और एक-दूसरे का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती.
लग्जरी का सिंबल होता है डबल बेसिन
दो सुंदर मार्बल बेसिन वाला काउंटर केवल सुविधा ही नहीं, बल्कि एक रॉयल लुक भी प्रदान करता है. ये दर्शाता है कि होटल मैनेजमेंट अपने गेस्ट्स के लिए हर छोटी-बड़ी डिटेल का ध्यान रखता है. ये डिजाइन दर्शाता है कि गेस्ट उनके लिए कितने खास हैं.
बड़े बाथरूम स्पेस का सही इस्तेमाल
लग्जरी होटलों में रूम और बाथरूम स्पेस आमतौर पर बहुत बड़ा होता है. ऐसे में अगर केवल एक ही सिंक लगाया जाए तो काउंटर अधूरा और खाली-खाली लग सकता है. जबकि दो बेसिन होने से बाथरूम का लुक संतुलित, भरा-भरा और भव्य लगता है.
हाइजीन और प्राइवेसी में मददगार
हर व्यक्ति की हाइजीन को लेकर अलग प्राथमिकता होती है. कोई भी इस्तेमाल किए गए बेसिन को बार-बार यूज करना पसंद नहीं करता. ऐसे में दो बेसिन होने से एक ही वॉशरूम को शेयर करते हुए भी व्यक्तिगत स्वच्छता और प्राइवेसी बनाए रखी जा सकती है.
सुबह जल्दी निकलने वालों के लिए सही
सुबह जल्दी निकलने वाले बिजनेस ट्रैवलर्स और फैमिली के सदस्यों के लिए ये सुविधा बेहद कारगर होती है. किसी को ब्रश करना है, तो कोई फेसवॉश करना चाहता है. ऐसे में दो बेसिन की वजह से समय की बचत होती है और सभी बिना झंझट के तैयार हो पाते हैं.


