इलाही क्या क़यामत है वो जब लेते हैं अंगड़ाई...पढ़ें हुस्न पर लिखे बेहतरीन शेर...
Best Sher on Beauty: एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए तरह-तरह की चीजें करता है. जैसे की उसको घूमाना, उसकी पसंद की चीजें करना, उसे तोहफे देना आदि. ऐसे में वह अपनी प्रेमिका हुस्न की तारीफ भी करता है. इस बीच आज हम आपके लिए लाए हैं हुस्न पर लिखे कुछ बेहतरीन शायरों के शेर...
Best Sher on Beauty: जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार में होता है, तो वह हर दम उसे खुश रखना चाहता है. ऐसे में वो अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए तरह-तरह की चीजें करता है. जैसे की उसको घूमाना, उसकी पसंद की चीजें करना, उसे तोहफे देना आदि. ऐसे में वह अपनी प्रेमिका के लिए एक खास चीज तो जरूर करता है, वो हैं उसके हुस्न की तारीफ. इस बीच आज हम आपके लिए लाए हैं हुस्न पर लिखे कुछ बेहतरीन शायरों के शेर...
हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं
परवीन शाकिर
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
मुनव्वर राना
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
इफ़्तिख़ार नसीम
तिरे जमाल की तस्वीर खींच दूँ लेकिन
ज़बाँ में आँख नहीं आँख में ज़बान नहीं
जिगर मुरादाबादी
इश्क़ का ज़ौक़-ए-नज़ारा मुफ़्त में बदनाम है
हुस्न ख़ुद बेताब है जल्वा दिखाने के लिए
असरार-उल-हक़ मजाज़
इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का
क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम
जिगर मुरादाबादी