score Card

नया साल 2026: घर में जरूर लाएं ये शुभ वस्तुएं, बदल सकता है भाग्य और बढ़ेगी धन-संपत्ति

नए साल 2026 को चमकदार और खुशहाल बनाना चाहते हैं? तो 2025 खत्म होने से पहले ही घर में ये खास शुभ चीजें लाकर रख लीजिए. ये छोटी-छोटी चीजें घर में पॉजिटिव वाइब्स भरकर आपकी किस्मत को पलट सकती हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया वर्ष 2026 दस्तक देने वाला है. बीता हुआ वर्ष कई लोगों के लिए चुनौतियों, आर्थिक तंगी और अस्थिरता से भरा रहा. ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि जो लोग आने वाले वर्ष को शुभ और समृद्ध बनाना चाहते हैं, उन्हें नए साल के आगमन से पहले अपने घर में कुछ विशेष वस्तुएं अवश्य लानी चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये शुभ वस्तुएं घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, नकारात्मकता को दूर करती हैं और पूरे वर्ष धन, सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद बनाए रखती हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को घर में लाने से आपका 2026 खुशहाल और सफल हो सकता है.

मां लक्ष्मी की कृपा पाने का प्रतीक

नया साल 2026 शुरू होने से पहले श्री यंत्र घर में लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसे घर में स्थापित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. यदि श्री यंत्र को पूजा स्थान या घर की पूर्व दिशा में रखा जाए, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. इसकी प्रतिदिन पूजा से व्यक्ति को बड़ा लाभ मिलता है. वर्ष के अंत में श्री यंत्र को घर लाकर आप अपने भाग्य को प्रबल बना सकते हैं.

स्थिरता और दीर्घायु का प्रतीक

घर में धातु का कछुआ रखना भी बहुत शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कछुआ दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक होता है. इसे घर की उत्तर दिशा में रखने से परिवार में सामंजस्य और स्थिरता बनी रहती है. ऐसे घरों में धन की कभी कमी नहीं होती. खासतौर से पीतल या क्रिस्टल से बना कछुआ अत्यंत शुभ माना जाता है. जहां यह रखा जाता है, वहां के लोगों का स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहता है.

 सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक

घर में बांस का पौधा या लकी बैम्बू रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसे धन, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक कहा गया है. बांस का पौधा घर, दफ्तर या कार्यस्थल पर रखने से धन और सौभाग्य दोनों की वृद्धि होती है. आप इसे ड्रॉइंग रूम या ऑफिस टेबल पर भी रख सकते हैं. यह पौधा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और जीवन में खुशियां लेकर आता है. ध्यान रहे, पौधे की नियमित देखभाल करें और हर सप्ताह इसका पानी अवश्य बदलें.

 सभी देवी-देवताओं का वास

शास्त्रों में कामधेनु गाय को दिव्य और चमत्कारी बताया गया है. मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक कामधेनु गाय भी थी. यह भी कहा गया है कि कामधेनु गाय में सभी 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए इसे घर की उत्तर दिशा में रखना बहुत शुभ माना जाता है. यदि आपका खुद का कारोबार या दुकान है, तो इसे पैसों की गल्ले के पास रखना अत्यंत लाभदायक होता है.

अगर आप चाहते हैं कि साल 2026 आपके जीवन में खुशहाली, स्थिरता और समृद्धि लेकर आए, तो ज्योतिषियों की सलाह के अनुसार इन शुभ वस्तुओं को घर में जरूर स्थान दें. ये न केवल आपके घर के वातावरण को सकारात्मक बनाएंगी, बल्कि पूरे वर्ष आपकी किस्मत को भी चमकाएंगी.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
13 November 2025, 07:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag