saturday remedies: शनिवार को करें ये 3 आसान उपाय, बदल जायेगी आपकी किस्मत

saturday remedies: हर शनिवार को दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के दिनों में शनिवार के दिन कुछ खास उपय करते हैं. उन्हें अपने जीवन में सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलता है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज शनिवार है और आज के दिन किए गए खास उपाय से आप करोड़पति बन सकते हैं.

saturday remedies: आज शनिवार है और आज के दिन किए गए खास उपाय से आप करोड़पति बन सकते हैं. माना जाता है कि सावन में शनिवार का दिन खास होता है. हम अपने जीवन में जो भी अच्छा बुरा काम करते हैं उसका फल हमें कर्मफल दाता शनिदेव देते हैं.

इतना ही नहीं ये भी कहा जाता है कि यदि शनिदेव किसी व्यक्ति या महिला से नाराज हो जाते हैं तो उसके जीवन में अनेक प्रकार के कष्ट आना शुरू हो जाते हैं. शनिवार को न केवल शनिदेव की पूजा की जाती है बल्कि शनिदेव के लिए व्रत भी रखे जाते हैं.

शास्त्रों में कहा गया है कि शनिदेव को जल्दी गुस्सा आ जाता है और इसी गुस्से के कारण वह अपने भक्तों को बर्बाद कर देते हैं. इसीलिए हर व्यक्ति भगवान शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं.

कौवे को रोटी खिलाएं

शनिवार के दिन कौवे को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसीलिए शनिवार को व्यक्तियों को कौवे को रोटी खिलाना जरूरी है. इससे आपकी बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. इसके साथ ही कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में रही अनेक प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं.

शनि रक्षा का पाठ

शनिवार को शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी काफी लाभदायक माना जाता है. इसीलिए आज के दिन शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करना जरूरी है. ढैय्या या शनि दोष भी इस उपाय को करने से दूर होते हैं.

दान-पुण्य आवश्य करें

शनिवार के दिन दान का काफी महत्व माना जाता है इस दिन गरीब व्यक्ति को खाना खिलाएं साथ ही जरूरतमंदों को दान करें. इसके अलावा आज दिन छाता, कंबल, उड़द काला तील, जूता, चप्पल जैसी चीजों का अवश्य दान करें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag