score Card

Surya Grahan 2025: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत, कौन रहें सावधान?

आज 21 सितंबर 2025 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. फिर भी ज्योतिषीय दृष्टि से ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर देखा जाएगा. आइए जानते हैं किसे लाभ मिलेगा और किन्हें सतर्क रहना होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Surya Grahan Rashifal: आज 21 सितंबर 2025 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह खगोलीय घटना कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में घटित होगी. भारत में यह ग्रहण दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं रहेगा. इसके बावजूद वैदिक ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण सभी 12 राशियों पर विशेष प्रभाव डालेगा.

इस ग्रहण से खासकर कन्या, मीन और धनु राशि के जातकों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. करियर, स्वास्थ्य, दांपत्य और आर्थिक स्थिति पर इसका असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लिए क्या संदेश लेकर आया है.

मेष राशि

यह ग्रहण मेष राशि के षष्ठ भाव में पड़ रहा है. नौकरी-पेशा लोगों को कार्यस्थल पर अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. ऑफिस-पॉलिटिक्स और पुराने शत्रु सक्रिय होंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो पेट और पाचन से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है.

  • उपाय: तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य दें.

  • लकी कलर: लाल

  • लकी नंबर: 9

वृषभ राशि

ग्रहण वृषभ राशि के पंचम भाव को प्रभावित करेगा. प्रेम संबंधों में तनाव और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई होगी और संतान की चिंता परेशान कर सकती है. शेयर बाजार और सट्टेबाजी से दूरी रखें.

  • उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.

  • लकी कलर: सफेद 

  • लकी नंबर: 6

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए यह ग्रहण चतुर्थ भाव में है. परिवार में कलह, माता के स्वास्थ्य में गिरावट और घर-वाहन से जुड़े विवाद संभव हैं.

  • उपाय: माता की सेवा करें और घर में दीपक जलाएं.

  • लकी कलर: हरा 

  • लकी नंबर: 5

कर्क राशि

कर्क राशि के तृतीय भाव पर ग्रहण का असर होगा. भाई-बहनों से विवाद और यात्राओं में रुकावटें आ सकती हैं. मीडिया, लेखन और संचार क्षेत्र से जुड़े लोगों को कठिनाइयां होंगी.

  • उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • लकी कलर: सफेद 

  • लकी नंबर: 2

सिंह राशि

द्वितीय भाव पर ग्रहण पड़ने से आय-व्यय में असंतुलन होगा. वाणी की कठोरता परिवार में तनाव बढ़ा सकती है. धन फंसने का खतरा रहेगा.

  • उपाय: शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन करें.

  • लकी कलर: सुनहरा 

  • लकी नंबर: 1

कन्या राशि

ग्रहण सीधे कन्या राशि पर प्रभाव डालेगा. आत्मविश्वास कमजोर होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ेंगी. सामाजिक छवि को लेकर चुनौतियां मिल सकती हैं.

  • उपाय: बुधवार को गणेश को दूर्वा अर्पित करें.

  • लकी कलर: हरा 

  • लकी नंबर: 7

तुला राशि

तुला राशि के द्वादश भाव पर यह ग्रहण हो रहा है. खर्च बढ़ेगा, विदेश यात्रा बाधित होगी और गुप्त शत्रु सक्रिय होंगे. मानसिक शांति प्रभावित होगी.

  • उपाय: शनिवार को तिल और तेल का दान करें.

  • लकी कलर: नीला 

  • लकी नंबर: 3

वृश्चिक राशि

एकादश भाव में ग्रहण पड़ने से मित्रों से धोखा और नेटवर्किंग में विवाद की आशंका है. लाभ में कमी होगी और लक्ष्य अधूरे रह सकते हैं.

  • उपाय: शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

  • लकी कलर: काला 

  • लकी नंबर: 8

धनु राशि

धनु राशि के दशम भाव में ग्रहण का असर होगा. करियर प्रभावित होगा और वरिष्ठों से विवाद हो सकता है. राजनीतिज्ञों और उच्च पदस्थ लोगों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है.

  • उपाय: गुरुवार को पीली दाल का दान करें.

  • लकी कलर: पीला 

  • लकी नंबर: 4

मकर राशि

मकर राशि के लिए यह ग्रहण नवम भाव में है. भाग्य का साथ कमजोर होगा. उच्च शिक्षा, प्रकाशन और विदेश यात्रा में रुकावटें आएंगी. पिता से मतभेद संभव है.

  • उपाय: गुरुवार को हल्दी और पीले वस्त्र का दान करें.

  • लकी कलर: स्लेट ग्रे 

  • लकी नंबर: 10

कुंभ राशि

अष्टम भाव में ग्रहण पड़ने से दुर्घटनाओं और ऋण का खतरा रहेगा. टैक्स और बीमा मामलों में सावधानी जरूरी है.

  • उपाय: काले तिल और जल अर्पित करें.

  • लकी कलर: नीला 

  • लकी नंबर: 11

मीन राशि

मीन राशि के सप्तम भाव पर ग्रहण होने से वैवाहिक जीवन प्रभावित होगा. पति-पत्नी में विवाद और अविवाहितों के विवाह में देरी संभव है. बिजनेस पार्टनर से भी मतभेद बढ़ सकते हैं.

  • उपाय: शुक्रवार को दाम्पत्य पूजा करें और गुलाबी वस्त्र पहनें.

  • लकी कलर: क्रीम 

  • लकी नंबर: 12

कब लगेगा सूर्य ग्रहण?

21 सितंबर 2025, रविवार को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह कंकणाकृति सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 10:59 बजे शुरू होगा और 22 सितंबर की सुबह 3:32 बजे समाप्त होगा. भारत में यह दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. फिर भी ज्योतिषीय दृष्टि से ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर देखा जाएगा. आइए जानते हैं किसे लाभ मिलेगा और किन्हें सतर्क रहना होगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं, पंचांग और ज्योतिषय गणनाओं पर आधारित है. JBT यहां दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.

calender
21 September 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag