Tulsi Pooja: मलमास के पहले बुधवार को करें तुलसी के ये उपाय, दूर होंगे सारे दुख
Tulsi Pooja: मलमास के पहले बुधवार को आप कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी. साथ ही तुलसी माता की पूजा करने से आपको कई तरह के फायदे नजर आयेंगे.
हाइलाइट
- मलमास के पहले बुधवार को आप कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी.
Tulsi Pooja: भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा अधिक प्रिय है तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. उनके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं.
तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है साथ ही कहा जाता है कि यदि माता लक्ष्मी का अपमान जिस जगह होता है वहां पर उस व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं. मलमास के पहले बुधवार से अगर आप तुलसी की सही विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं तो आपको निश्चित ही मनचाह फल मिलता है. तुलसी की पूजा करते हुए आपको किस मंत्र का जाप करना चाहिए कई लोगों को इस बारे में भी काफी कंफ्यूज़न रहता है. तुलसी के चमत्कारी पौधे को कैसे पूजा जाता है आइए जानते हैं.
साल 2023 में 18 जुलाई से शुरु हुआ मलमास जिसे अधिकमास भी कहते हैं ये महीना 16 अगस्त तक रहेगा. मलमास में विष्णु जी की पूजा की जाती है. तुलसी विष्णु जी को प्रिय है इसलिए इस दौरान जो भी व्यक्ति तुलसी की पूजा करता है या इससे जुड़े उपाय करता है उसके जीवन से सारे दुख दूर हो जाते हैं.
ऐसे करें तुलसी और भगवान विष्णु की पूजा ?
1. सबसे पहले रोजाना उठकर स्नान करने के बाद तुलसी पर जल चढ़ाना चाहिए.
2. इसके साथ ही भगवान विष्णु को उनका प्रिय भोग लगाना न भूलें.
3. तुलसी पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि बाल हमेशा बंधे होने चाहिए.
4. शाम के समय तुलसी की पूजा करते समय परिक्रमा लगाना न भूलें.
5. तुलसी के पौधे पर हमेशा लाल चुनरी चढ़ाकर ही पूजा करना चाहिए.
6. इसके साथ ही माना जाता है कि तुलसी की पूजा करते समय आप दही, चीनी का प्रसाद बनाकर तुलसी को भेंट करें इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
7. तुलसी का पौधा अपने किसी जानने वाले को गिफ्ट करें.
8. तुलसी की पूजा करते समय तुलसी के मंत्रों या फिर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप आवश्य करें.