घर में शांति और खुशहाली चाहते हैं? तो रसोई और मंदिर के वास्तु का रखें खास ध्यान
वास्तु शास्त्र सिर्फ एक पुरानी परंपरा नहीं, बल्कि हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाला मार्गदर्शन है. ऐसा माना जाता है कि घर के हर कोने की ऊर्जा हमारे मन, शरीर और पैसों पर असर डालती है. खासकर रसोई और पूजा घर ये दो जगहें घर की सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होती हैं.

वास्तु शास्त्र केवल एक पारंपरिक विज्ञान नहीं बल्कि जीवन की ऊर्जा को संतुलित करने का मार्ग है. यह मान्यता है कि घर के हर कोने, विशेषकर रसोई और पूजा स्थल, व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक और आर्थिक जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. यदि ये स्थान वास्तु के अनुसार न हों, तो घर में तनाव, बीमारियां और बाधाएं बढ़ सकती हैं.
इन वास्तु टिप्स को अपनाकर घर में ला सकते हैं सुख-शांति
घर का वातावरण सकारात्मक रखने के लिए कुछ बुनियादी वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी है. रसोई और पूजा घर को लेकर वास्तु में विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करने से न सिर्फ घर में समृद्धि आती है बल्कि पारिवारिक संबंध भी मधुर बने रहते हैं.
रसोई घर (Kitchen) के लिए वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक को प्लास्टिक या लोहे की बजाय हमेशा कांच के जार में रखना चाहिए. यह आर्थिक समृद्धि को बनाए रखने में सहायक होता है.
दवाइयों को कभी भी पारदर्शी डिब्बों में न रखें, इससे रोग बढ़ते हैं और घर की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
दिन ढलने के बाद आटा गूंथना वास्तु दोष पैदा कर सकता है. इससे घर में दरिद्रता और आलस्य बढ़ता है.
रात को सोने के लिए विशेष बेडशीट का इस्तेमाल करें. इसका सकारात्मक प्रभाव नींद की गुणवत्ता और मानसिक शांति पर पड़ता है.
पूजा घर (Temple) के लिए वास्तु टिप्स
हर शाम पूजा घर में शंख बजाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और वातावरण पवित्र होता है.
भगवान की पूजा के बाद कम से कम 5 मिनट का मौन ध्यान करें और तत्पश्चात कुछ समय तक वॉशरूम न जाएं. इससे आध्यात्मिक ऊर्जा बनी रहती है.
पूजा में लाल रंग के कपड़े, लाइट या आसन का उपयोग न करें क्योंकि यह रंग अग्नि तत्व का प्रतीक है और पूजा के शांत वातावरण में अशांति उत्पन्न कर सकता है. सफेद, पीला या नीला रंग अधिक शुभ माना जाता है.
पूजा घर में एक ही भगवान की एक मूर्ति रखें. यदि आप 12 इंच से बड़ी मूर्ति रखते हैं तो उसकी प्रतिदिन विधिवत पूजा जरूरी है और घर खाली नहीं छोड़ सकते.


