score Card

श्रीकृष्ण ने पांडवों को कलियुग के ऐसे कौन से 5 कड़वे सत्य बताए जो आज साबित हो रहे सच

भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत काल में पांडवों को कलियुग से जुड़ी कुछ बातें बताईं थीं जो आज सत्य साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कलियुग में मनुष्य कर्म की बजाय फल की इच्छा पर ध्यान देगा. श्रीकृष्ण ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि इस युग में बड़े-बड़े पंडित और विद्वान होंगे, लेकिन उनकी प्राथमिकता केवल संपत्ति जुटाने पर होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हिंदू धर्म में चार युगों का उल्लेख किया गया है, जिनमें त्रेतायुग, सतयुग, द्वापरयुग और कलियुग शामिल हैं. वर्तमान में कलियुग चल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों से इस युग के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई थीं.

मनुष्य की स्मरण शक्ति में कमी

भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों से कहा था कि कलियुग में मनुष्य की स्मरण शक्ति धीरे-धीरे कम हो जाएगी. इसके साथ ही धर्म, सत्य और सहनशीलता भी घटने लगेगी. आजकल यह स्थिति सच साबित हो रही है, क्योंकि लोग इन मूल्यों को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं.

धन और ऐश्वर्य से पहचान

श्रीकृष्ण ने यह भी बताया था कि कलियुग में अच्छे व्यक्तियों की पहचान उनके गुणों और व्यवहार से नहीं, बल्कि उनके धन और ऐश्वर्य से होगी. यानी जितना अमीर व्यक्ति होगा, वह उतना ही गुणवान माना जाएगा.

पंडितों और विद्वानों की हकीकत

श्रीकृष्ण ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि इस युग में बड़े-बड़े पंडित और विद्वान होंगे, लेकिन उनकी प्राथमिकता केवल संपत्ति जुटाने और दूसरों को नुकसान पहुँचाने की होगी.

कलियुग में असहमति और शोषण

भगवान श्रीकृष्ण ने यह भी कहा था कि कलियुग में लोग समाज में एक-दूसरे का शोषण करेंगे और कोई भी व्यक्ति दूसरों के दुख में मदद नहीं करेगा. इसके बजाय, लोग केवल अपनी भलाई में ही व्यस्त रहेंगे. आज के समय में यह स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है, जहां शोषण और असहमति की घटनाएं आम हो गई हैं.

यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. जनभावना टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
07 February 2025, 04:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag