score Card

राशि अनुसार किस रत्न का होता है शुभ प्रभाव? जानें ज्योतिषीय महत्व

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार रत्न ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में यदि व्यक्ति अपनी राशि और ग्रहों के अनुसार सही रत्न धारण करे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार रत्न न केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए पहने जाते हैं, बल्कि ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. माना जाता है कि ग्रहों की स्थिति जीवन के कई पहलुओं जैसे व्यक्तित्व, करियर, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति पर गहरा असर डालती है.
 
ऐसे में यदि व्यक्ति अपनी राशि और ग्रहों के अनुसार सही रत्न धारण करे, तो जीवन में सकारात्मक बदलाव अनुभव किए जा सकते हैं. गलत रत्न पहनना कभी-कभी प्रतिकूल प्रभाव भी दे सकता है, इसलिए विशेषज्ञ की सलाह लेना हमेशा जरूरी माना गया है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लिए कौन सा रत्न शुभ फल देता है.

मेष राशि – मूंगा

मेष जातकों के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं. मूंगा उनके लिए साहस और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह रत्न निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाता है और कार्यों में तेजी व सफलता दिलाता है.

वृषभ राशि – हीरा

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. हीरा पहनने से आकर्षण, प्रेम संबंध, कला कौशल और आर्थिक स्थिरता में वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन में भी यह रत्न शुभ फल देता है.

मिथुन राशि – पन्ना

बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है. पन्ना बुद्धि, संवाद क्षमता, व्यवसाय और लेखन कौशल को मजबूत करता है. यह छात्रों और व्यापारियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है.

कर्क राशि – मोती

कर्क राशि चंद्रमा से प्रभावित होती है. मोती मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और पारिवारिक जीवन में सौहार्द बढ़ाने में सहायक होता है.

सिंह राशि – माणिक

सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. माणिक आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करता है. नौकरी-पेशा और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह लाभकारी होता है.

कन्या राशि – पन्ना

कन्या राशि भी बुध ग्रह के प्रभाव में होती है, इसलिए पन्ना इस राशि वालों को शिक्षा, विश्लेषण शक्ति, व्यापार और नौकरी से जुड़ी प्रगति में मदद करता है.

तुला राशि – हीरा

तुला राशि पर शुक्र का प्रभाव रहता है. हीरा सामंजस्य, प्रेम, कला, आकर्षण और आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देता है. यह रत्न रचनात्मक क्षेत्र वालों के लिए विशेष शुभ माना जाता है.

वृश्चिक राशि – मूंगा

वृश्चिक राशि वाले भी मंगल ग्रह के प्रभाव में रहते हैं. मूंगा साहस, सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करता है तथा भय और तनाव कम करने में सहायक होता है.

धनु राशि – पुखराज

धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है. पुखराज शिक्षा, भाग्य, ज्ञान और विवाह से जुड़े योग को मजबूत बनाता है. यह रत्न आर्थिक प्रगति में भी मदद करता है.

मकर राशि – नीलम

मकर राशि शनि ग्रह से प्रभावित होती है. नीलम सही व्यक्ति को तेज परिणाम देता है और करियर में बड़ी प्रगति लाता है. हालांकि, इसे पहनने से पहले परीक्षण कराना आवश्यक होता है.

कुंभ राशि – नीलम

कुंभ राशि के लिए भी नीलम अत्यंत शुभ माना गया है. यह व्यवसाय, धन, नौकरी और समय प्रबंधन में गति लाता है तथा मानसिक स्थिरता प्रदान करता है.

मीन राशि – पुखराज

मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. पुखराज शुभ फल बढ़ाता है, रिश्तों में मिठास लाता है और आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होता है. करियर में निरंतर प्रगति भी दिलाता है.

calender
24 November 2025, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag