score Card

IPL से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर BCCI लेगी एक्शन

पिछले कुछ समय से आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर काफी मोटी रकम लगती है। फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करके खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती है। जिसके बाद से काफी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते है। लेकिन बीसीसीआई अब ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

पिछले कुछ समय से आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर काफी मोटी रकम लगती है। फ्रेंचाइजी मोटा पैसा खर्च करके खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती है। जिसके बाद से काफी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते है। लेकिन बीसीसीआई अब ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

इसको लेकर बीसीसीआई एक ऐसी नीति लाने के बारे में सोच रहा है, जो खिलाड़ियों को उचित कारण के बिना आईपीएल से बाहर होने से रोकेगी। फ्रेंचाइजी टीमों से बातचीत करने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल और आईपीएल की एक बैठक हुई। जिसमें आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम में बिकने वाले खिलाड़ियों का अचानक से टूर्नामेंट से नाम वापस लेने को लेकर बहुत बहस हुई।

इसको लेकर जीसी के सदस्यों का कहना है कि 'जीसी की फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो लीग के महत्वपूर्ण हितधारक हैं। वे काफी प्लानिंग के बाद एक खिलाड़ी के लिए बोली लगाते हैं, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी छोटे-छोटे कारणों से नाम वापस ले लेता है तो उनकी कैल्क्यूलेशन बिगड़ जाती है।'

सूत्रो के मुताबिक, 'ऐसी व्यापक नीति नहीं होगी कि आईपीएल से बाहर होने वाले सभी खिलाड़ियों को निश्चिति सालों के लिए आईपीएल में आने से रोका जाएगा। इसे एक-एक मामले के हिसाब से लिया जाएगा और कार्रवाई शुरू होने से पहले कुछ रिसर्च की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कारण सच में वास्तविक है या नहीं।'

calender
29 March 2022, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag