IND vs ENG: रोहित-शिखर की जोड़ी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनड़े मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य मिला था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनड़े मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसको भारतीय सलामी जोड़ी शिखर और रोहित ने 18.4 में आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में रोहित और शिखर की जोड़ी ने एक खास उपलब्धि हासिल की। इस सलामी जोड़ी ने अब 5 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।

इस प्रकार वनड़े में 5 हजार रन का आंकड़ा छूने वाली यह चौथी जोड़ी बन गई है। इस जोड़ी ने यह कारनामा वनड़े की 112वीं पारी के दौरान करके दिखाया। इससे पहले यह कारनामा भारत की दूसरी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने करके दिखाया था। दोनों ने 136 मैचों में 49.32 के औसत से 6609 रन बनाए थे।

वहीं दूसरे पायदान पर काबिज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 114 मैच में 5,372 रन जोड़े। तीसरे पायदान पर काबिज वेस्टइंडीज की डेसमंड हेंस और गार्डन ग्रीनिज की जोड़ी ने 102 पारियों में 5058 रन जोड़े थे। इसके अलावा रोहित-शिखर की जोड़ी ने वनड़े क्रिकेट में 18वीं बार शतकीय साझेदारी की है। ये दोनों बल्लेबाजी अंत तक नाबाद रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस मैच में रोहित ने 76 और शिखर ने 31 रनों की पारी खेली।

calender
13 July 2022, 11:48 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो