विराट का पीछा कर रहे जो रूट, फिलहाल बैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 315 रन बनाए लिए है। पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक और जो रूट दोनों शतक जमाया।

Vishal Rana
Vishal Rana

इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 315 रन बनाए लिए है। पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक और जो रूट दोनों शतक जमाया।

हैरी ब्रूक ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 184 और जो रूट ने 101 रन बना लिए है। बता दें, जो रूट के बल्ले से इस मैच में पूरे 8 महीने के बाद कोई टेस्ट शतक आया है और यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक है। इस शतक के साथ ही रूट ने डॉन बैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है डॉन बैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे। अब जो रूट का लक्ष्य विराट कोहली के रिकॉर्ड को हासिल करने का है हालांकि वो अभी काफी दूर है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 74 शतक हो चुके है और आज के शतक के साथ जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे पहले रूट ने अपना आखिरी शतक साल 2022 में भारत के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से उनके प्रदर्शन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया लेकिन अब फिर से उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है।

बता दें, जो रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में अपना डेब्यू किया था तबसे वे इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। टेस्ट क्रिकेट में रूट 29 शतक और 56 अर्द्धशतक के साथ अभी तक 10801 रन बना चुके है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट 12वें नंबर पर है।

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन है हालांकि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे और रूट अभी 32 साल के है और उन्होंने अभी तक 129 टेस्ट मैच खेले है ऐसे में रूट अगर 5 से 6 साल और क्रिकेट खेलते है तो वे सचिन के रिकॉर्ड के पास पहुंच सकते है।

calender
24 February 2023, 02:58 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो