PAK vs AUS: पाकिस्तान के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रखा 506 रनों का लक्ष्य
PAK vs AUS: पाकिस्तान के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रखा 506 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 556 रन बनाए। जिसके बाद 556 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 148 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 408 रनों की बढ़त हासिल की।
जिसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 44 रन और लाबुशेन 44 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। अब पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य है।
पहली पारी में पाकिस्तान को 148 रनों पर ढ़ेर करने में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का अहम योगदान रहा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की रीड तोड़ दी थी। पाकिस्तानी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी अंतिम विकेट के लिये नौमान अली (नाबाद 20 रन) और शाहीन अफरीदी (19 रन) के बीच 30 रन की रही।


