एशिया कप की मेजबानी के लिए जय शाह से मिल सकते है PCB चीफ

इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी दुबई पहुंचे। जहां उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एशियाई क्रिकेट परिषद से मुलाकात की। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि नजम सेठी एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह से एशिया कप की मेजबानी को लेकर मुलाकात करना चाहते है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि इस बार एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही हो।

Vishal Rana
Vishal Rana

इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी दुबई पहुंचे। जहां उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एशियाई क्रिकेट परिषद से मुलाकात की। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि नजम सेठी एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह से एशिया कप की मेजबानी को लेकर मुलाकात करना चाहते है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि इस बार एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही हो।

इसलिए पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात करना चाहते है। दरअसल कुछ दिनों पहले भारत ने यह साफ कर दिया था कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इसमे हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं जय शाह की तरफ से कहा गया था कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा। बता दे, भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा न करने की बात कही थी तब पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत में साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दी थी।

बता दे, इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसको लेकर रमीज रजा जो उस वक्त पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने उन्होंने कहा था कि, हमारे पास मेजबानी का अधिकार है जिसको हमने जीता है। अगर एशिया कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो मत आए लेकिन अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी का अधिकार छीन लिया जाता है तो पाक भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा।

दरअसल पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी करना चाहता है लेकिन भारत ने इसको लेकर साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड में हलचल मच गई थी। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष रोज बिन्नी ने इसको लेकर साफ कर दिया है कि अगर एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करता है भारत के दौरे का फैसला सरकार करेगी बोर्ड इसमे कुछ नहीं कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें..............

दो रणजी खिताब जीतने वाली टीम महज 74 रनों पर ढेर, दो गेंदबाजों ने बरपाया कहर

calender
17 January 2023, 04:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो