score Card

India vs England 5th T20: सूर्या ब्रिगेड ने इंग्लैंड की बजाई बैंड, 150 रनों से दर्ज की शानदार जीत, बैटिंग और फील्डिंग दोनों में धोया

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरिज अपने नाम कर ली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया. मैच में आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टीम ने टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.

इंग्लिश टीम 97 रनों पर सिमटी

अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत ने 20 ओवरों के बाद विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लिश टीम अपने पूर्व पीएम ऋषि सुनक के स्टेडियम में रहते 10.3 ओवरों में 97 रनों पर सिमट गई. यानी वह अभिषेक शर्मा के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. 

17 गेंद में अर्धशतक

मैच में अभिषेक शर्मा ने टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. अभिषेक ने 37 गेंदों अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था, जो किसी भारतीय के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

calender
02 February 2025, 10:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag