'उन्हें अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए', गावस्कर को लेकर ऐसा क्यों बोले इंजमाम-उल-हक
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा. न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई, जबकि लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की यह दुर्दशा देख क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिस पर इजमाम उल हक का पारा चढ़ गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत की जीत पड़ोसी देश को हजम नहीं हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिस पर पाक केपूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भड़क गए और गावस्कर को चुप रहने की सलाह तक दे डाली.
क्या थी गावस्कर की टिप्पणी?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत के बाद लिटिल मास्टर ने दोनों देशों के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने भारत के बढ़ते दबदबे के बारे में चर्चा की. गावस्कर नने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच हुए अब तक मुकाबलों में आईसीसी मुकाबलों में 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उनकी इस टिप्पणी पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक इस तरह भड़क गए कि उन्होंने लिटिल मास्टर पर पिछले रिकॉर्ड को अनदेखा करने का आरोप लगा दिया.
हालांकि, इजमाम ने पाक टीम और उसके कप्तान मोहम्मद रिजवान की आलोजना की, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि गावस्कर की हालिया टिप्पणी ने एक सीमा पार कर दी है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पर अतीत में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैचों का जिक्र नहीं करते.
दूसरे देशों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
इंजी ने कहा कि भारत ने मैच जीता, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन गावस्कर को आंकड़ों पर भी नज़र डालनी चाहिए. वह एक बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचने के लिए शारजाह भाग गए थे. वह हमसे उम्र में बड़े हैं. वह हमारे सीनियर हैं. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें आपको किसी देश के बारे में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से, आपको अपनी टीम की जितनी चाहें उतनी प्रशंसा करने का अधिकार है, लेकिन दूसरी टीमों पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है."
इंजमाम ने कहा कि उनसे कहो कि वे आंकड़े देखें और उन्हें पता चल जाएगा कि पाकिस्तान कहां है. मुझे बहुत दुख हुआ कि उन्होंने ऐसा बयान दिया. वह एक महान, सम्मानित क्रिकेटर थे, लेकिन इस तरह की टिप्पणी करके वह केवल अपनी विरासत को नीचा दिखा रहे हैं. उन्हें अपनी ज़बान पर काबू रखना चाहिए.
पाकिस्तान को भारत की बी टीम दे सकती है टक्कर
गावस्कर के विवादास्पद बयान ने सुझाव दिया था कि भारत की दूसरी श्रेणी की टीम पाकिस्तान को चुनौती दे सकती है. मुझे लगता है कि निश्चित रूप से भारत की बी टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लिए मौजूदा फॉर्म में इंडिया की बी टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा. पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने भी गावस्कर की टिप्पणियों को 'बकवास' करार दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीती पाकिस्तान
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की 29 वर्षों में पहली ICC इवेंट की मेजबानी थी. इससे पहले उन्होंने 1996 के विश्व कप की सह-मेजबानी की थी. हालांकि, टूर्नामेंट मेजबान देश के लिए निराशाजनक साबित हुआ. पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 19 फरवरी को एक मैच खेला, जबकि दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. भारत और न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया था.


