score Card

'पीठ में छुरा घोंपना आसान है जब...', श्रेयस अय्यर ने PBKS के टॉप 2 में जगह बनाने के बाद कहा

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस पर सात विकेट से जीत के बाद कोच रिकी पोंटिंग को धन्यवाद दिया. अय्यर ने प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की. मुंबई के हार्दिक पांड्या ने माना कि उनकी टीम 20 रन कम बना पाई और गेंदबाजी में चूक हुई. उन्होंने इस हार को प्लेऑफ के लिए चेतावनी बताया और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत जताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराने के बाद अपनी टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग को धन्यवाद दिया. अय्यर ने खासतौर पर पोंटिंग की उस आज़ादी की सराहना की, जो उन्होंने कप्तान को अपनी खेल शैली और रणनीति बनाने में दी. यह जीत पंजाब के लिए खास है क्योंकि टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है.

रिकी पोंटिंग को श्रेयस अय्यर का धन्यवाद

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा, "रिकी और मेरे बीच पिछले कई वर्षों से अच्छा तालमेल रहा है. उन्होंने मुझे पूरी आज़ादी दी है कि मैं अपने तरीके से खेलूं और फैसले लूं. उनके सहयोग और समर्थन से ही हम यहां तक पहुंचे हैं. हर खिलाड़ी ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जब हम दबाव में थे, तब टीम ने एकजुट होकर मैच जीता." उन्होंने आगे कहा, "रिकी का खिलाड़ियों के प्रबंधन में शानदार योगदान है. उनके भरोसे ने मुझे भी बेहतर बनाया है. टीम के अंदर सकारात्मक माहौल बना हुआ है, जो जीत का आधार है. जब खिलाड़ी निराश होते हैं, तो भी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं, जो हमारी ताकत है."

प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस के प्रदर्शन की प्रशंसा

अय्यर ने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (35 गेंदों में 62 रन) और जोश इंग्लिस (42 गेंदों में 73 रन) की जबरदस्त पारियों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "प्रियांश ने बेहतरीन शुरुआत की और उनका निडर स्वभाव टीम के लिए अहम है. नेट प्रैक्टिस में उनकी मेहनत अब रंग ला रही है. जोश इंग्लिस ने भी शानदार खेल दिखाया. उनकी बल्लेबाजी की स्थिति बार-बार बदलती रही, लेकिन उन्होंने नई गेंद के साथ बेहतरीन खेल दिखाया. इंग्लिस की विध्वंसक शैली और सकारात्मक रवैया बड़ी लड़ाईयों के लिए उपयुक्त है."

हम मैच में कुछ मौके गवां बैठे- हार्दिक पांड्या 

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने हार के बाद माना कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए थे. उन्होंने कहा, "हम मैच में कुछ मौके गवां बैठे. विकेट को देखते हुए हमें अधिक रन बनाने थे. यह एक सीखने वाला अनुभव है. हम जानते हैं कि हमें प्लेऑफ में बेहतर प्रदर्शन करना होगा."

पांड्या ने अपनी टीम की गेंदबाजी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "जब हमने गलती की तो विपक्षी बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया. हमारी गेंदबाजी इकाई उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. हमने कुछ ऐसी गेंदें फेंकी, जिनका विरोधी ने फायदा उठाया. कुल मिलाकर हम अपनी क्षमता के स्तर पर नहीं थे."

प्लेऑफ में मुंबई के लिए चेतावनी

हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह हार मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जाने से पहले एक चेतावनी के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि आईपीएल में लगातार अच्छा खेलना जरूरी होता है. इस फ्रेंचाइजी ने पांच बार ट्रॉफी जीती है और यह हमेशा प्रतिस्पर्धा से भरा टूर्नामेंट रहा है. जब आप लापरवाही करते हैं, तो अन्य टीमें जीतने के लिए तैयार होती हैं. हमें इस हार से सीख लेकर नॉकआउट मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा."

Topics

calender
27 May 2025, 04:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag