score Card

Video: 'दिमाग किधर है तेरा?', हर्षित राणा की गलती पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा

Sports news: दूसरे वनडे में हर्षित राणा की गलती से चार ओवरथ्रो मिलने पर रोहित शर्मा उन पर भड़क गए, जिससे इंग्लैंड को 4 रन मिल गए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की, जहां फिल सॉल्ट, बेन डकेट और जो रूट ने अहम योगदान दिया, जबकि हर्षित राणा ने हैरी ब्रुक को आउट किया.

Sports news: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़क गए. ऐसा 32वें ओवर में हुआ जब हर्षित राणा जोस बटलर को गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर ने गेंद को डिफेंड किया, जिसे हर्षित राणा ने उठाकर बिना किसी जरूरत के सीधे स्टंप्स पर फेंक दिया. गेंद स्टंप्स को चूक गई और केएल राहुल को पार करते हुए बाउंड्री तक चली गई, जिससे इंग्लैंड को अतिरिक्त चार रन मिल गए. इस गलती से रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे. 

ग्रेम स्वान ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर ग्रेम स्वान ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हर्षित राणा की आक्रामकता उन पर भारी पड़ गई. उन्होंने कहा कि अगर अपने कप्तान को नाराज करने का कोई तरीका है, तो यह वही है. शांत रहो. मैंने पहले भी कहा था कि उसमें आक्रामकता है, लेकिन इस बार वह उस पर हावी हो गई. अपनी ही गेंदबाजी पर चार ओवरथ्रो देना सही नहीं था. पूर्व भारतीय कोच ने भी कहा कि छोटी-छोटी गलतियां दबाव कम कर देती हैं और यही यहां हुआ है. रोहित शर्मा का गुस्सा जायज था. 

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने शानदार शुरुआत की. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 65 गेंदों में 81 रन जोड़े. सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डकेट ने 65 रनों की तेज पारी खेली. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रुक (31) ने उपयोगी साझेदारी निभाई, लेकिन हर्षित राणा ने ब्रुक को आउट कर भारत को राहत दी.

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. विराट कोहली घुटने की चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में वापसी की. पहले मैच में कोहली की जगह खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित की थी, जिससे टीम ने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया और अय्यर को बरकरार रखा. 
इसके अलावा, भारत ने कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया. यह फैसला अपेक्षित था क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण को आजमाना चाहती है. उन्होंने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उन्होंने वनडे टीम में भी अपनी दावेदारी पेश की. 

calender
10 February 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag