score Card

'तुम्हें बच्चा मिल गया...', विस्फोटक पारी से पहले वैभव सूर्यवंशी ने विराट और धोनी से लिए टिप्स

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शानदार शतक लगाकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस ऐतिहासिक पारी से पहले उनकी मुलाकात दिग्गज खिलाड़ियों एमएस धोनी और विराट कोहली से हुई थी, जिन्होंने उन्हें कीमती सलाह दी. वैभव की इस धमाकेदार पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि प्लेऑफ़ की उम्मीदें भी ज़िंदा रखीं, और उन्हें भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ों में शामिल कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में आईपीएल में अपनी विस्फोटक पारी से सबका ध्यान खींचा है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 100 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इस ऐतिहासिक पारी के बाद टीम के मैनेजर रोमी भिंडर ने खुलासा किया है कि इस इनिंग से पहले वैभव की मुलाकात दो दिग्गजों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से हुई थी. इस दौरान उन्होंने कुछ सुझाव दिया.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत से राजस्थान न केवल हार की कड़ी को तोड़ने में सफल रहा, बल्कि प्लेऑफ़ की दौड़ में भी खुद को बनाए रखा. वैभव की इस पारी ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों में शामिल कर दिया.

धोनी से मुलाकात ने बढ़ाया आत्मविश्वास

भिंडर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में बताया कि वैभव की चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से पहली मुलाकात गुवाहाटी में हुई थी, जब राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ मुकाबला खेला था. उस बातचीत के दौरान धोनी ने वैभव की बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए कहा था, “आपकी टीम में बेबी है, लेकिन वह परिपक्व खिलाड़ी की तरह शॉट खेल रहा है.” धोनी की इस टिप्पणी ने युवा बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास दिया.

भिंडर ने आगे कहा, “मैं धोनी और वैभव के बीच कुछ समानताएं देखता हूं. दोनों बेहद शांत स्वभाव के हैं, लेकिन मैदान पर आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. वैभव को अगली बार धोनी से 12 मई को चेन्नई में होने वाले मुकाबले में दोबारा मिलने का मौका मिलेगा.”

कोहली से मिली तकनीकी सलाह

भिंडर ने यह भी बताया कि वैभव विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने कोहली से भी मुलाकात की. इस संक्षिप्त बातचीत में कोहली ने उन्हें बल्लेबाज़ी की कुछ तकनीकी बातें बताईं और साथ ही यह भी सलाह दी कि बड़े मंच पर सफलता मिलने के बावजूद जमीन से जुड़े रहना और विनम्रता बनाए रखना जरूरी है.

भिंडर ने कहा, “विराट ने वैभव को कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सफलता का असली मतलब है लगातार सुधार करना और अपनी जड़ों से जुड़े रहना.”

प्लेऑफ की उम्मीद और अगला मुकाबला

वैभव की इस धमाकेदार पारी ने न केवल आईपीएल में उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को भी मजबूती दी है. रॉयल्स का अगला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर होगा, जहां टीम जीत की इस लय को जारी रखना चाहेगी.


 

Topics

calender
29 April 2025, 03:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag