12-0: कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराकर कायम रखा दबदबा, Points टेबल में शीर्ष पर

भारत ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर 12-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम किया. बल्लेबाजी में संघर्ष के बावजूद ऋचा घोष की तेज पारी ने भारत को 240 पार पहुंचाया. पाकिस्तान 159 पर ऑलआउट हुई. भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Women's World Cup 2025: भारत ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से जीत दर्ज की. रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 12-0 का अजेय रिकॉर्ड कायम कर लिया. यह चौथा रविवार था जब भारतीय टीम ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान को शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारत 4 अंकों और +1.505 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

बल्लेबाजी में संघर्ष

भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 247 रन पर सिमट गई. कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका. स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर सस्ते में आउट हुईं. प्रतीक रावल (31) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) भी रन गति बढ़ाने में असफल रहीं और जल्दी पवेलियन लौट गईं.

हरलीन और जेमिमा की कोशिश

हरलीन देओल ने 46 रन बनाए लेकिन वह भी अर्धशतक से चूक गईं. जेमिमा रोड्रिग्स (25) को कुछ मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा सकीं. वहीं, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा (25) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनरों के सामने दबाव में आ गईं.

ऋचा घोष का ताबड़तोड़ खेल

भारतीय पारी का असली आकर्षण ऋचा घोष रहीं. उन्हें देर से बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोक डाले. उनकी पारी की बदौलत भारत का स्कोर 240 के पार पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि फातिमा सना ने 2 विकेट हासिल किए.

पाकिस्तान की पारी ढही

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने धीमी शुरुआत की. पावरप्ले में वे केवल 25 रन ही बना पाईं और दो विकेट गंवा दिए. मुनीबा अली और सदाफ शमास के आउट होने से पाकिस्तान दबाव में आ गई. इसके बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने 69 रन की साझेदारी की, लेकिन भारत की गेंदबाजी के सामने रन गति नहीं पकड़ पाए.

सिदरा अमीन की जुझारू पारी

सिदरा अमीन ने शानदार खेल दिखाया और 81 रन बनाए. उन्होंने भारत के खिलाफ महिला वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया और एक छक्का भी जड़ा. हालांकि, उनके आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

क्रांति गौड़ ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखा. रेणुका सिंह भले ही विकेट नहीं ले पाईं, लेकिन उनकी गेंदबाजी बेहद किफायती रही.

भारत की कमजोर कड़ियां भी सामने आईं

हालांकि जीत बड़ी थी, लेकिन भारत की बल्लेबाजी और फील्डिंग में कई खामियां दिखीं. मध्यक्रम रन गति बनाए रखने में असफल रहा और टीम ने तीन आसान कैच छोड़े. साथ ही, DRS का गलत इस्तेमाल करके दोनों रिव्यू बर्बाद कर दिए.

अगला मुकाबला

भारत का अगला मैच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा ताकि वह अपनी जीत की लय को बरकरार रख सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag