अभिषेक शर्मा ने काटा गदर, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है.

भारतीय क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इस युवा क्रिकेटर ने कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पंजाब और सर्विसेज़ की टीमों के बीच खेले गए मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी
अभिषेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली को बरक़रार रखते हुए 34 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में आठ चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसी मैच में उन्होंने अपने 100वें छक्के का आंकड़ा पार किया, जिससे वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
36 पारियों में 101 छक्के
2025 के कैलेंडर वर्ष में उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है. अभिषेक अब तक T20 क्रिकेट की सिर्फ 36 पारियों में 101 छक्के लगा चुके हैं, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है. वह इस अवधि में 42.82 की औसत से 1,499 रन बना चुके हैं, जबकि उनकी 204.22 की स्ट्राइक रेट इस बात का प्रमाण है कि वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने में सक्षम हैं. उन्हें इस साल तीन शतक और नौ अर्धशतक भी हासिल हुए हैं.
सर्विसेज़ के खिलाफ मैच में अभिषेक ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसने पंजाब को 73 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले भी वह कई यादगार पारियां खेल चुके हैं जैसे बंगाल के खिलाफ 32 गेंदों में शतक, जिसमें उन्होंने सात चौके और 11 छक्के उड़ाए थे. इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों पर 148 रनों की दनदनाती पारी खेली थी, जिसमें 16 छक्के शामिल थे.
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा इस समय मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट की छह पारियों में 50.66 की औसत से 304 रन बनाए हैं, जबकि उनकी 249.18 की स्ट्राइक रेट इस साल उनकी आक्रामक शैली को और मजबूत करती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह शानदार फॉर्म में हैं और T20I में 920 रेटिंग पॉइंट्स के साथ विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं.


