score Card

चहल-धनश्री के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते में दरार! इंस्टाग्राम से हटाया पत्नी का फोटो, अनफॉलो भी किया

2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मनीष पांडे ने 2019 में आश्रिता शेट्टी से शादी की थी. आश्रिता का परिवार कर्नाटक से है और वह तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. शादी के बाद उन्हें भारतीय टीम के मुकाबलों के साथ ही आईपीएल के दौरान देखा जाता था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के तलाक की काफी खबरें सामने आ रही हैं. मोहम्मद शमी का तलाक हुआ, फिर शिखर धवन भी अपनी वाइफ से अलग हुए. कुछ वक्त पहले हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ. अब पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की चर्चा है. इस बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है. 

मनीष पांडे हटा चुके पत्नी की फोटो

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी की फोटो गायब हैं. मनीष सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन पत्नी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर की थी. अब सभी हट चुकी हैं. आश्रिता शेट्टी ने भी अपनी प्रोफाइल से मनीष पांडे की फोटो हटा दी है. दोनों अब सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो भी नहीं करते हैं. वैसे, मनीष पांडे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर करते थे. हालांकि, अब उन्होंने उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. 

2019 में हुई थी मनीष और आश्रिता की शादी

2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मनीष पांडे ने 2019 में आश्रिता शेट्टी से शादी की थी. आश्रिता का परिवार कर्नाटक से है और वह तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. शादी के बाद उन्हें भारतीय टीम के मुकाबलों के साथ ही आईपीएल के दौरान देखा जाता था. लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान वह नहीं दिखी. मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और टीम चैंपियन भी बनी. चैंपियन बनने के बाद भी आश्रिता ने कोई पोस्ट नहीं डाला था.

 

चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार 

बता दें कि पिछले कई दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने खुद अभी अलग होने का एलान नहीं किया है, पर दोनों में से किसी ने भी तलाक को अफवाह भी नहीं बताया है. दोनों इशारों-इशारों में प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हाल ही में चहल नशे में धुत भी दिखे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 


 

calender
09 January 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag