score Card

ओवल में भारत की शानदार जीत के बाद मोहम्मद सिराज पर बोले ओवैसी- 'पूरा खोल दिए'

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबर कर ली. इस जीत के हीरो बने मोहम्मद सिराज, जिन्होंने एक घंटे में तीन बार पांच विकेट झटके. हैदराबाद के इस सितारे को असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 India England Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज बराबर कर ली है. इस यादगार जीत में सबसे ज्यादा चमका नाम रहा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का, जिन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. हैदराबाद के इस गेंदबाज ने महज एक घंटे के भीतर तीन बार पांच विकेट लेकर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मौके पर सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में बधाई दी.

ओवैसी का बधाई

असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए X पर लिखा, 'हमेशा विजेता @mdsirajofficial! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा' ओवैसी के इस संदेश ने न सिर्फ सिराज के प्रदर्शन की सराहना की, बल्कि उनके हैदराबादी कनेक्शन को भी भावनात्मक रूप से जोड़ दिया. सिराज और ओवैसी दोनों का ताल्लुक हैदराबाद, तेलंगाना से है, और यह गर्व का क्षण उनके संसदीय क्षेत्र के लिए भी रहा.

सिराज का धमाकेदार प्रदर्शन

भारत की जीत में मोहम्मद सिराज की भूमिका बेहद खास रही. उन्होंने न सिर्फ विपक्ष की कमर तोड़ी, बल्कि अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार एक पारी में पांच विकेट झटकने का कीर्तिमान भी बनाया.
इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में 23 विकेट लेकर उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज़ में खुद को टीम इंडिया का प्रमुख स्ट्राइक बॉलर साबित किया. उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का बड़ा मौका दे दिया.

भारत ने सीरीज में बनाई बराबरी

ओवल में खेले गए इस पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत ने छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. 

calender
04 August 2025, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag