score Card

'आतंकवाद न खत्म हुआ और ना ही होगा,' जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान से गरमाई सियासत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने आतंकवाद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि यह न तो अब तक खत्म हुआ है और न ही आगे कभी खत्म होगा. उन्होने पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर नहीं होते, तब तक आतंकवाद पर पूरी तरह लगाम लगाना संभव नहीं है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Jammu-Kashmir CM Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर अपने बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. उन्होंने आतंकवाद को लेकर ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है. फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा, जब तक भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में सुधार नहीं करता. वहीं, उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके बेटे हेमंत सोरेन को उनके पिता के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने की सलाह दी.

आतंकवाद पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'आतंकवाद न खत्म हुआ है और ना ही खत्म होगा. आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा. जो लोग मानते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, मैं उन्हें इसी वक्त चुनौती देता हूं.' उन्होंने यह भी कहा, 'जब तक हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते, तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा.' इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं क्योंकि यह विषय सीधे तौर पर देश की सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ा हुआ है.

शिबू सोरेन के निधन पर शोक

फारूक अब्दुल्ला ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, 'आज हमारे बहुत अच्छे दोस्त शिबू सोरेन, जो झारखंड के मुख्यमंत्री थे, का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में हम सभी हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह उस राज्य को आगे बढ़ाने और उसके लोगों की गरीबी और पीड़ा को मिटाने के लिए अपने पिता द्वारा उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाएंगे.'

calender
04 August 2025, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag