score Card

मेरठ में प्रदेश की पहली टीओडी टाउनशिप का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखी आधारशिला

सीएम योगी ने सोमवार को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में यूपी की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट टाउनशिप की आधारशिला रखी. वे सहारनपुर से हेलीकॉप्टर के ज़रिए हेलीपैड पर पहुंचे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) टाउनशिप की आधारशिला रखी. वे सहारनपुर से हेलीकॉप्टर के ज़रिए हेलीपैड पर पहुंचे और इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 674 युवाओं को ₹29 करोड़ के ऋण और 881 स्वयं सहायता समूहों को ₹64 करोड़ की सहायता के चेक भी वितरित किए.

मंगलवार सुबह अलीगढ़ रवाना होंगे सीएम

मुख्यमंत्री ने मंडल के सांसदों, विधायकों और एमएलसी के साथ ऊर्जा भवन में बैठक की और अफसरों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. वे रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस में ठहरे और मंगलवार सुबह अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

टीओडी टाउनशिप मेरठ के दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में 294 हेक्टेयर में विकसित होगी, जिसमें 122 हेक्टेयर भूमि पहले ही खरीदी जा चुकी है. यह राज्य की पहली ऐसी योजना है, जहां मिश्रित भूमि उपयोग (मल्टी-यूज़ लैंड) के सिद्धांत पर विकास होगा. यहां दुकानों के ऊपर आवासीय भवन, ऑफिस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आईटी से जुड़ी औद्योगिक इकाइयां एक साथ बनाई जाएंगी.

सरकार ने बिना ब्याज ₹1,258 करोड़ ऋण स्वीकृत किया 

गाजियाबाद सीमा से सटे मोहिउद्दीनपुर, इकला, छज्जूपुर व कायस्थ गांवड़ी की ज़मीन खरीदकर मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) इस योजना को आगे बढ़ा रहा है. इसे मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत तैयार किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए बिना ब्याज ₹1,258 करोड़ ऋण स्वीकृत किया है, जिसमें से ₹809 करोड़ पहले ही मिल चुके हैं. भूमि खरीद पर करीब ₹2,516 करोड़ खर्च किए जाएंगे. टाउनशिप का पहला और दूसरा चरण 2025 तक तैयार हो जाएगा, जबकि दीपावली पर प्लॉट बिक्री की शुरुआत होगी.

calender
04 August 2025, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag