महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए बजा बिगुल, 15 जनवरी को होगी वोटिंग...जानें कब आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत राज्य की सभी 29 नगर पालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को कराए जाएंगे. चुनाव के लिए कुल 10,111 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निकाय चुनावों के दूसरे चरण की आधिकारिक घोषणा कर दी. पिछले लंबे समय से लंबित पड़े इन चुनावों को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज थी. आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे.
पहले चरण के चुनाव और परिणाम की समय-सीमा
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद तेज हुई प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 31 जनवरी 2026 से पहले सभी स्थानीय निकाय चुनाव पूरे कराने के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को तेज कर दिया है. इसी के तहत दूसरे चरण के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है. ये वे नगर निगम हैं जिनके चुनाव पिछले कई वर्षों से विभिन्न कारणों से टलते आ रहे थे.
29 प्रमुख नगर निगमों में होंगे चुनाव
दूसरे चरण में राज्य के कुल 29 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव कराए जाएंगे. इनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, नवी मुंबई और छत्रपति संभाजीनगर जैसे बड़े शहर शामिल हैं. आयोग के अनुसार इनमें से अधिकांश नगर निगमों का कार्यकाल वर्षों पहले समाप्त हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक कारणों से चुनाव नहीं हो पा रहे थे.
कार्यकाल समाप्त, फिर भी चुनाव लंबित रहे
राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 27 नगर निगमों का कार्यकाल वर्ष 2020 में ही समाप्त हो गया था. इसके अलावा मुंबई सहित 18 नगर निगमों का कार्यकाल 2022 में और चार नगर निगमों का कार्यकाल 2023 में पूरा हुआ था. इसके बावजूद चुनाव न हो पाने से इन संस्थाओं का संचालन प्रशासकीय व्यवस्था के तहत चल रहा था.
चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को होगी. उम्मीदवारों को नाम वापस लेने के लिए 2 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है. 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची और चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे. मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी 2026 को की जाएगी.
मुंबई महानगर क्षेत्र में होने वाले चुनाव
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) क्षेत्र में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, भिवंडी, मीरा-भायंदर, उल्हासनगर और पनवेल जैसे नगर निगमों में चुनाव होंगे. यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
पश्चिम महाराष्ट्र के प्रमुख शहर
पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र में पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर और इचलकरंजी में नगर निगम चुनाव कराए जाएंगे. यह क्षेत्र राज्य की राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाता है और यहां के चुनावों पर सभी दलों की खास नजर रहेगी.
उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में चुनावी हलचल
उत्तर महाराष्ट्र में नासिक, अहिल्यानगर, धुले, जलगांव और मालेगांव शामिल हैं. वहीं मराठवाड़ा क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, नांदेड़-वाघाला, परभणी और जालना में नगर निगम चुनाव होंगे. इन इलाकों में चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.
विदर्भ क्षेत्र के नगर निगम भी शामिल
विदर्भ क्षेत्र में नागपुर, अकोला, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में भी मतदान कराया जाएगा. आयोग ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाएंगे.
प्रशासनिक तैयारी और आयोग की मंशा
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएंगे. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, मतदान व्यवस्था और मतगणना को लेकर विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


