score Card

टूटा कंधा, लेकिन हौसला नहीं... Chris Woakes ने जीता फैंस का दिल, चोटिल कंधे के साथ मैदान में उतरे, देखें Video

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी कर सभी का दिल जीत लिया. उनके बाएं कंधे में फ्रैक्चर था, फिर भी वे टीम के लिए मैदान में उतरे. दर्शकों और भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साहस और जज़्बे की जमकर सराहना की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का आखिरी और बेहद रोमांचक मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 रन से बेहद करीबी जीत दर्ज की, जिससे क्रिकेट फैंस को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला.

चोटिल होने के बावजूद मैदान में उतरे क्रिस वोक्स

आपको बता दें कि इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज क्रिस वोक्स को लेकर रही. वोक्स को मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने का जज़्बा दिखाया.


कैसे लगी थी वोक्स को चोट?
पहले दिन के खेल के दौरान, जब वोक्स लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक कैच पकड़ने की कोशिश में उनका बायां कंधा मुड़ गया. इस चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए. जाते समय वह काफी दर्द में थे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह दोबारा मैदान पर लौटेंगे.

आखिरी पलों में बल्लेबाज़ी के लिए लौटे वोक्स
जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट गिर चुके थे, तब क्रिस वोक्स बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. उनके बाएं कंधे में फ्रैक्चर था, फिर भी वह टीम की जरूरत के समय मैदान में आए. जैसे ही वह बल्लेबाज़ी करने उतरे, दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया.

भारतीय खिलाड़ियों ने की सराहना
मैच के बाद न सिर्फ इंग्लैंड फैंस ने, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी वोक्स की हिम्मत की सराहना की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उनके जज़्बे की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण है.

वोक्स की हिम्मत ने दिल जीत लिया
इस मैच में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन क्रिस वोक्स की बहादुरी और समर्पण ने सभी का दिल जीत लिया. क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

calender
04 August 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag