IND vs ENG: शुभमन गिल का 'इंजेक्शन' सवाल बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर सिर्फ गेंद और बल्ले की लड़ाई नहीं, बल्कि कप्तानी के फैसलों को लेकर भी हलचल देखने को मिली. भारतीय कप्तान शुभमन गिल उस वक्त चर्चा में आ गए, जब स्टंप माइक पर उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज आकाश दीप से सवाल करते सुना गया इंजेक्शन लिया क्या तुम?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल बेहद तनावपूर्ण रहा। मैदान पर जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दबाव बनाया, वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक अहम निर्णय के चलते चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में गिल को चोटिल तेज गेंदबाज आकाश दीप से कुछ ऐसा पूछते सुना गया, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं.
यह पूरा मामला स्टंप माइक में कैद हुआ, जिसमें शुभमन गिल, आकाश दीप से पूछते हैं – “इंजेक्शन लिया क्या तुम?”। यह संवाद अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और इसे लेकर अटकलें लग रही हैं कि क्या यह सवाल सिर्फ स्थिति जानने के लिए था, या दबाव में लिया गया सख्त कदम?
गिल का वायरल कमेंट
चौथे दिन जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे, तब गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए शुभमन गिल ने चोटिल आकाश दीप की ओर रुख किया। इसी दौरान स्टंप माइक ने गिल को दो बार यह पूछते हुए पकड़ा:
इंजेक्शन लिया क्या तुम?
गिल का यह सवाल साफ तौर पर यह जानने के लिए था कि क्या आकाश दीप ने पेनकिलर इंजेक्शन लिया है ताकि वह एक बार फिर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो सकें.
आकाश दीप को कैसे लगी चोट?
मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में, इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक ने एक सीधा ड्राइव मारा जो जाकर सीधे आकाश दीप के दाहिने पैर पर लग गई। गेंद इतनी तेज थी कि आकाश दीप तुरंत ज़मीन पर गिर पड़े और अपने पैर को पकड़ते हुए दर्द में दिखे। हालांकि, उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन दर्द साफ झलक रहा था.
गिल ने फिर देखा तेज गेंदबाजों की ओर
लंच ब्रेक के बाद जब वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके, तब कप्तान गिल ने एक बार फिर तेज गेंदबाजी का विकल्प चुना. उन्होंने आकाश दीप की ओर देखा और वही बातचीत दोहराई, जिसमें इंजेक्शन को लेकर सवाल किया गया. यह वह पल था जब भारत दबाव में था और कप्तान को एक कठिन निर्णय लेना पड़ा.
इंग्लैंड की पकड़ और मजबूत
इस मुकाबले में इंग्लैंड के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें रूट ने अपना 39वां टेस्ट शतक और ब्रूक ने 10वां टेस्ट शतक जड़ा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट लेने हैं.
कप्तान के सवाल पर सोशल मीडिया में बहस
शुभमन गिल का यह स्टंप माइक कमेंट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ इसे कप्तानी की दृढ़ता मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक युवा खिलाड़ी पर दबाव बनाने जैसा बता रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.


