score Card

आज दिल्ली पहुंचेंगे लियोनेल मेस्सी, बदलेगा ट्रैफिक का मिजाज...पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के दिल्ली दौरे के चलते अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास सोमवार को ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. पुलिस ने बदले मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के दिल्ली दौरे को लेकर राजधानी में खासा उत्साह है. इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के चलते सोमवार को मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है. खासतौर पर अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास की सड़कों पर भीड़ और वाहनों का दबाव बढ़ सकता है. हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रशंसक मेस्सी की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं.

दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा मेस्सी का कार्यक्रम

मेस्सी अपने भारत दौरे के तहत दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इसी समयावधि को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंधन योजना तैयार की है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

बदले गए मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार बहादुरशाह जफर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) और जवाहरलाल नेहरू मार्ग (जेएलएन मार्ग) पर ट्रैफिक में बदलाव और आंशिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. दरियागंज से बीएसजेड मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

पुलिस ने यात्रियों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक राजघाट से दिल्ली गेट और कमला मार्केट गोलचक्कर तक जेएलएन मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) तक बीएसजेड मार्ग के दोनों लेन से बचने की सलाह दी है.

स्टेडियम में प्रवेश के निर्धारित द्वार

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में प्रवेश को तीन दिशाओं में विभाजित किया गया है. दक्षिणी दिशा से बीएसजेड मार्ग के माध्यम से गेट नंबर 1 से 8 तक प्रवेश मिलेगा. पूर्वी दिशा में अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास जेएलएन मार्ग से गेट नंबर 10 से 15 निर्धारित किए गए हैं, जबकि पश्चिमी दिशा से पेट्रोल पंप के पास बीएसजेड मार्ग से गेट नंबर 16 से 18 तक प्रवेश किया जा सकेगा.

पार्किंग की विशेष व्यवस्था

आम दर्शकों के लिए माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं, स्टेडियम के आसपास की पार्किंग केवल चिन्हित वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी. ऐसे वाहनों पर पार्किंग लेबल लगाना अनिवार्य होगा, जिसमें वाहन नंबर और संपर्क विवरण दर्ज होना चाहिए. चिन्हित पार्किंग में प्रवेश केवल विक्रम नगर कट, बीएसजेड मार्ग (शाहिदी पार्क के पास) से ही मिलेगा.

अवैध पार्किंग पर सख्ती 

राजघाट से आईपी फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड, बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग और अन्य प्रमुख स्थानों पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के लिए बीएसजेड मार्ग पर गेट नंबर-2 के पास मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और राजघाट चौक पर पिकअप व ड्रॉप पॉइंट तय किए गए हैं.

मेस्सी के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्टेडियम के भीतर और बाहर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

calender
15 December 2025, 07:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag