DSP Siraj on Fire.....सिराज के पंजे से इंग्लैण्ड चारों खाने चित, 6 रन से दी करारी मात
भारत ने इंग्लैण्ड को 6 रन से हराकर सीरिज को ड्रॉ करा दिया. इस मुकाबले में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में रोमांचक मोड़ देखने को मिला, जहां भारत ने अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन कर मुकाबला ड्रॉ करा लिया. इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था और वह जीत के बेहद करीब पहुंच गया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की मेहनत ने नतीजे को बदल दिया.
जो रूट और हैरी ब्रूक की शानदार पारी
जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने 195 रनों की मजबूत साझेदारी कर भारत के लिए खतरा पैदा कर दिया था. लेकिन जैसे ही आकाशदीप ने ब्रूक को पवेलियन भेजा, भारत ने मैच में वापसी की शुरुआत की. प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी, जिससे मैच फिर से संतुलन में आ गया.
मैच के चौथे दिन खराब रोशनी और बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा और स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी. अगले दिन, यानी पांचवें दिन, भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड के शेष चार विकेट गिराकर मुकाबला बराबरी पर रोक दिया.
सिराज के पंजे से भारत जीता
इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत 339 रनों पर छह विकेट के साथ की थी. सिराज ने जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों आउट कराया. इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन को भी चलता किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड को झटका दिया.
अंत में क्रिस वोक्स घायल हाथ से बल्लेबाजी करने आए, लेकिन दूसरे छोर पर गस एटकिंसन को सिराज ने बोल्ड कर मैच ड्रॉ करा दिया. भारत की यह वापसी काबिल-ए-तारीफ रही.


