score Card

पहलगाम हमले के बाद मोहम्मद रिजवान के 'कोहली परिवार' बयान पर मचा बवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसा बयान दिया है, जिस पर यक़ीन करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल क्या हालात चल रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

​पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहलगाम हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हालांकि, उन्होंने हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को अपने क्रिकेट परिवार का हिस्सा मानते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. रिजवान का यह बयान पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है.​

रिजवान को तनाव के बारे में जानकारी नहीं

रिजवान ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर समय नहीं मिलता, इसलिए उन्हें हमले या दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने क्रिकेट को एक खेल के रूप में देखा और कहा कि इसमें सियासत नहीं होनी चाहिए. रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते को 'क्रिकेट परिवार' के रूप में बताया और कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार और सम्मान के साथ मिलते हैं. उन्होंने विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा कि वह भी इस परिवार का हिस्सा हैं.

 शाहिद अफरीदी के तीखे बयान

हालांकि, पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी जैसे शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं. भारत ने इन बयानों के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट दिग्गजों जैसे सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान के साथ किसी भी स्थान पर मैच खेलने के खिलाफ आवाज उठाई है. रिजवान का यह बयान पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट के माध्यम से शांति की उम्मीदों को दर्शाता है. उनका मानना है कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ खेलकर आपसी समझ और सम्मान बढ़ा सकते हैं.

calender
01 May 2025, 11:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag