एडेन मार्करम ने जड़ा शानदार शतक, 53 रन पर यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा था कैच
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ रायपुर वनडे में शानदार शतक लगाया. यह उनका वनडे करियर का चौथा शतक है.

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ रायपुर वनडे में शानदार शतक लगाया. यह उनका वनडे करियर का चौथा शतक है और इस पारी में यशस्वी जायसवाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. मार्करम 53 रन पर थे जब जायसवाल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद मार्करम ने कोई मौका गवाए बिना शतक पूरा किया.
भारत के खिलाफ पहला वनडे शतक
यह शतक उनके बतौर ओपनर पहला शतक होने के साथ ही भारत के खिलाफ उनका पहला वनडे शतक भी है. मार्करम ने अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी सावधानी के साथ की. कई बार आउट होने के करीब आने के बावजूद उन्होंने संयम बनाए रखा. उन्होंने 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 88 गेंदों में 100 रन तक पहुंचकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जीवनदान मिलने के बावजूद, उन्होंने आक्रामक खेल जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.
डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े
मार्करम ने शुरुआत में क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. हालांकि, डिकॉक अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर आक्रामक रवैया अपनाया. विशेष रूप से उन्होंने स्पिन गेंदबाजों को निशाना बनाया और स्वीप शॉट्स के जरिए रन बटोरे.
मार्करम की सधी हुई शुरुआत
मार्करम की इस पारी ने साउथ अफ्रीका को सधी हुई शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई और भारत के खिलाफ मैच में उनकी टीम को प्रतिस्पर्धी स्थिति में रखा. उनके आक्रामक खेल और शॉट चयन ने दर्शकों को भी उत्साहित कर दिया. इस पारी से यह साफ हुआ कि मार्करम न केवल बड़े स्कोर बनाने में सक्षम हैं, बल्कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रणनीतिक रूप से खेलना भी जानते हैं.


