आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका
आंद्रे रसेल ने घोषणा की है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में होने वाले दो टी20 मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 मैचों में 1078 रन और 61 विकेट हासिल किए हैं.

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. हालांकि यह फैसला तुरंत लागू नहीं होगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि अब उनका इंटरनेशनल करियर समाप्ति की ओर है. वे अपने घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. पहला मैच 20 जुलाई और दूसरा 22 जुलाई को खेला जाएगा, जो उनके इंटरनेशनल करियर के आखिरी मुकाबले होंगे.
2019 से सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में सक्रिय हैं रसेल
रसेल 2019 से सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में सक्रिय हैं. उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 84 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उनके नाम एक टेस्ट और 56 वनडे मैच भी दर्ज हैं. उनका संन्यास फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक सात महीने पहले होगा, जो वेस्टइंडीज टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में रसेल ने भावुक होकर कहा कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने कहा कि जब मैं बच्चा था, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस मुकाम तक पहुंचूंगा. लेकिन इस खेल से प्रेम ने मुझे प्रेरित किया और मैं वेस्टइंडीज के लिए एक पहचान बनाना चाहता था.
रसेल ने 73 पारियों में 1078 रन बनाए
रसेल ने आगे कहा कि उन्हें घर पर अपने लोगों के सामने खेलना सबसे अधिक पसंद है और वे अपने इंटरनेशनल करियर का अंत एक यादगार तरीके से करना चाहते हैं. उन्होंने अब तक 73 पारियों में 1078 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 163.09 रहा है. साथ ही वे गेंदबाजी में भी प्रभावी रहे हैं, जहां उन्होंने 61 विकेट हासिल किए हैं.
उनका यह विदाई फैसला न केवल वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए अहम है, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक भावनात्मक क्षण है.


