ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास का सबसे बड़ा चेज किया, भारत को 3 विकेट से रौंदा
महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य (332 रन) चेज़ किया. एलिसा हीली ने 142 रन और पेरी ने नाबाद 47 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात देकर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ करने का रिकॉर्ड बना दिया. यह हाई-स्कोरिंग मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में कंगारू टीम की मजबूती ने भारत को हार का स्वाद चखाया.
भारत की दमदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले 10 ओवर में 58 रन जोड़े. इस टूर्नामेंट में पहली बार मंधाना का बल्ला चला और उन्होंने महज 46 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 80 रन बनाए. वहीं, प्रतीका रावल ने भी 75 रन की बेहतरीन पारी खेली.
भारत को पहला झटका 155 के स्कोर पर लगा जब मंधाना आउट हुईं. इसके बाद 192 के स्कोर पर प्रतीका भी पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन का योगदान दिया, जबकि ऋचा घोष ने तेज खेल दिखाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. निचले क्रम में जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने भी उपयोगी रन जोड़े. भारतीय टीम 331 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 332 का विशाल लक्ष्य मिला.
ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी
हीली के आउट होने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. 44वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एलिसे पेरी (नाबाद 47) ने धैर्य और अनुभव के साथ खेलते हुए टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक बदलाव किया था. सोफी मोलिनक्स को जॉर्जिया वेयरहैम की जगह शामिल किया गया. भारत ने वही टीम उतारी जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
भारत का प्रदर्शन अब तक
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत के साथ की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका और अब ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसका अभियान थोड़ी मुश्किल में आ गया है. वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराया और श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश से रद्द हुआ था.


