ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में आसान एंट्री, भारत के लिए आगे है कांटो भरा सफर...इन टीमों के साथ होगा कड़ा मुकाबला
Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. भारत चौथे स्थान पर है और उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से मुकाबले जीतने होंगे. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल की दौड़ में हैं, जबकि न्यूजीलैंड से भारत को सबसे बड़ा खतरा है.

Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में चल रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से पहली टीम के रूप में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले पांच मैचों में कोई हार नहीं झेली और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. उसके नाम के सामने ‘Q’ (Qualify) भी लिखा गया है, जो सेमीफाइनल में उसकी जगह को पक्का करता है. वहीं भारतीय टीम के लिए अभी तक हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
प्वॉइंट टेबल का हाल
अंक तालिका में भारत चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, जिसने अपने बचे हुए तीन मैचों में से केवल एक जीत से सेमीफाइनल की संभावना मजबूत कर ली है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जिसने चार मैचों में से तीन जीते हैं और उसके छह अंक हैं. लीग चरण के अंत में टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
भारत के लिए मुश्किलें
भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और दो में हार हुई है. अब उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से मुकाबला करना है. 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाले मैच में जीत बेहद जरूरी है, वरना सेमीफाइनल की राह पर संकट आ सकता है. भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें इस मैच पर काफी हद तक निर्भर हैं.
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की स्थिति
साउथ अफ्रीका के सामने अभी तीन मैच हैं, जिनमें श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. इनमें से कम से कम एक जीत उसके लिए सेमीफाइनल का टिकट सुनिश्चित कर सकती है. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत नजर आ रही है. वहीं इंग्लैंड को अपने बचे तीन मैचों में से कम से कम एक जीत हासिल करनी है, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे.
सेमीफाइनल की संभावित टीमें
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ में आगे हैं. भारत के लिए अब जरूरी हो गया है कि वह अपने बचे तीन मैचों में से कम से कम दो जीत ले, खासकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में.
न्यूजीलैंड से भारत को खतरा
न्यूजीलैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से एक मैच जीता है, दो हारे हैं और एक मैच टाई रहा है. उसके तीन अंक हैं. न्यूजीलैंड के पास अभी पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड से मुकाबले बचे हैं. यदि न्यूजीलैंड अपने बाकी मुकाबले जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. इसलिए भारत के लिए यह जरूरी है कि वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों से जीत हासिल करे और साथ ही उम्मीद करे कि न्यूजीलैंड के मैचों में हार हो.


